Site icon 24 News Update

रक्षाबंधन पर यात्रियों के लिए विशेष सौगात: भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस के बीच एक ट्रिप की स्पेशल ट्रेन चलेगी10 और 11 अगस्त को रहेगा विशेष संचालन,18 डिब्बों के साथ मिलेगी सुविधाजनक यात्रा

Advertisements

24 News Update जोधपुर। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष रेल सेवा का संचालन करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में गाड़ी संख्या 04827/04828 भगत की कोठी (जोधपुर)-बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी के बीच एक ट्रिप की स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि— गाड़ी संख्या 04827 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त 2025 (रविवार) को दोपहर 2:30 बजे भगत की कोठी से रवाना होकर 11 अगस्त को सुबह 7:25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 04828 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को सुबह 10:30 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होकर 12 अगस्त को तड़के 4:30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव:
यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में लूणी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाणा, साबरमती, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ठहरेगी। इस विशेष रेलसेवा में कुल 18 डिब्बे होंगे, जिनमें –
02 सेकंड एसी, 05 थर्ड एसी, 01 थर्ड एसी इकोनॉमी, 04 स्लीपर क्लास (द्वितीय शयनयान), 04 जनरल (साधारण श्रेणी), 02 पॉवरकार डिब्बे शामिल होंगे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पूर्व अपने आरक्षण सुनिश्चित कर लें, ताकि इस विशेष अवसर पर उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Exit mobile version