24 News Update थाना घासाः- दिनांक 10.08.2025 को रात्री में सूचना मिली कि गांव विजनवास में बाबूलाल पिता फतेह लाल भील उम्र 60 साल निवासी विजनवास स्कूल के पास के साथ उसके पुत्र किशन लाल पिता बाबूलाल भील के द्वारा जमीन बेचने से खाते में आए पैसे निकलवाकर देने की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा किया जिसमें किशन लाल द्वारा लकड़ी से मार पीट करने से आई चोट से घर के अंदर मौके पर बाबूलाल की मौत हो गई। जिस पर थानाधिकारी घासा मय टीम द्वारा बाबूलाल के मकान पहुंचे तो बाबूलाल की लाश खाट पर रखी हुई हो उसके सिर में चोट के निशान हो खून निकला हुआ व आंगन में भी जगह बजगह खून पड़ा हुआ था। टीम द्वारा बाद मौका कार्यवाही लाश को मॉर्चरी सीएचसी खेमली रखवायी गयी व मृतक बाबुलाल के भाई हिरालाल की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा आरोपी की शिघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व श्री राजेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक, वृत्त मावली के सुपरविजन में श्री प्रवीण सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी घासा मय टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से प्रकरण में आरोपी किशनलाल को विजनवास गांव से डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में आरोपी किशनलाल ने प्रकरण की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। अभियुक्त से अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
श्री समयराज कानि.।
श्री प्रवीणसिंह राजपुरोहित थानाधिकारी थाना घासा।
श्री हीरालाल स.उ.नि. ।
श्री राजकुमार हैड कानि.।
श्री महेन्द्रसिंह कानि. ।
श्री महेन्द्रसिंह कानि. ।
श्री अजयसिंह कानि. ।
श्री हिमांशु कानि. ।
08
. श्री सीताराम कानि. ।

