Site icon 24 News Update

दिन में तपिश, शाम को राहत : राजस्थान में बदला मौसम, कई जिलों में ओले और बारिश, कल 30 जिलों में अलर्ट

Advertisements

24 News Update जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को मौसम ने दो अलग-अलग रूप दिखाए। दिनभर लू जैसी गर्मी ने लोगों को बेहाल रखा, वहीं शाम होते-होते मौसम ने करवट ली और कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने लगे। जयपुर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और पाली समेत कई इलाकों में तेज आंधी और बरसात हुई। वहीं उदयपुर में हल्की फुहारें दर्ज की गईं। मौसम में अचानक हुए इस बदलाव से तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
जयपुर में शाम करीब 7:15 बजे बारिश शुरू हुई, जिसमें विद्याधर नगर क्षेत्र में ओले भी गिरे। चौमूं में तेज आंधी के बाद बारिश हुई, और ईटावा भोपजी गांव में भी ओलावृष्टि देखी गई। पाली के देसूरी में भी अचानक मौसम बदला और बारिश होने लगी। लोगों को भीगने से बचते हुए देखा गया। उदयपुर में भी यलो अलर्ट के बीच कुछ इलाकों में फुहारें दर्ज की गईं। वहीं जोधपुर और चित्तौड़गढ़ में बादलों की आवाजाही रही।
दिन में झुलसाने वाली गर्मी, जैसलमेर सबसे गर्म
गुरुवार को दोपहर में प्रदेश के कई शहरों में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। बाड़मेर में 46.1, चित्तौड़गढ़ में 45, बीकानेर में 44.9, फलोदी में 44.2, चूरू में 43.5, गंगानगर में 43.3, कोटा में 43.2 और उदयपुर में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य शहरों की बात करें तो सीकर में 41.5, पिलानी में 41.2, अजमेर में 42.2, भीलवाड़ा में 42.4 और जोधपुर में भी 42.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
कल 30 जिलों में अलर्ट, कहीं ओले तो कहीं तेज आंधी का खतरा
मौसम विभाग जयपुर ने 2 मई को राज्य के 30 जिलों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं जिलों में तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उदयपुर संभाग में यलो अलर्ट जारी है।

Exit mobile version