24 News Update उदयपुर। शहर की फल–सब्जी मंडी (सवीना) परिसर में मंगलवार को SMY युवाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 25 जनवरी (रविवार) को मंडी परिसर में रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। युवाज के दामोदर नारवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर अमर शहीद हेमू कालानी के शहादत सप्ताह के अवसर पर तथा मंडी व्यापारी स्वर्गीय सच्चानंद सचदेव की स्मृति में आयोजित किया जाएगा। शिविर के माध्यम से समाज में सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया जाएगा।
शिविर संयोजक पवन कालरा ने बताया कि शिविर में रक्तदान के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. दीपमाला चौधरी, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. खुशबू अरोड़ा द्वारा परामर्श दिया जाएगा, वहीं हेल्थ वन हॉस्पिटल की ओर से ब्लड प्रेशर एवं शुगर की निःशुल्क जांच की जाएगी। साथ ही जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।
बैठक में SMY युवाज से दामोदर नारवानी, पवन कालरा, बंटी मामनानी, जितेंद्र भैरवानी, हितेश मांदवानी, उमेश तलरेजा, गिरीश चुग, मुकेश रामेजा, सोनू रामेजा, राकेश माली, अशोक इसरानी, सुरेश मलानी, जॉनी खिलवानी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने शिविर को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग का संकल्प लिया।
सवीना फल–सब्जी मंडी में SMY युवाज की बैठक, 25 को रक्तदान एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Advertisements
