24 News update उदयपुर। सेंट एंथोनीज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर। सेंट एंथोनीज़ स्कूल ने एक बार फिर खेलों में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। स्कूल के प्रतिभाशाली तैराक सिर्जन सिंह देओल ने SGFI राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता, दिल्ली में 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में 2 मिनट 27.99 सेकंड का शानदार समय लेकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
प्राचार्य विलियम डिसूज़ा ने सिर्जन की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय हमेशा विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। विद्यालय परिवार ने सिर्जन की मेहनत, अनुशासन और खेल भावना को उनकी सफलता का मूल कारण बताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सिर्जन ने पहले भी जिला और राज्य स्तर पर कई मेडल जीतकर अपनी राष्ट्रीय स्तर की योग्यता साबित की थी। उनके बेहतरीन समय और तकनीक ने चयनकर्ताओं को पहले ही प्रभावित किया। आगामी प्रतियोगिताओं में 100 मीटर इवेंट में भी वह अपनी चुनौती पेश करेंगे।
चेस में भी दिखा दमखम
त्रिपुरा में आयोजित SGFI नेशनल चेस चैम्पियनशिप में सेंट एंथोनीज़ स्कूल के अनिरुद्ध साहू की टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए 9वाँ स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में देशभर के शीर्ष खिलाड़ी शामिल थे और मुकाबले अत्यंत कड़े रहे। अंतिम राउंड में जीत मिलने पर टीम टॉप-4 में पहुंच सकती थी, लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा में मामूली हार के कारण टीम को 9वें स्थान से संतोष करना पड़ा। अनिरुद्ध साहू और उनकी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में रणनीति और आत्मविश्वास के साथ खेलते हुए कई बड़े स्कोर उलटफेर किए। दिशा मोड ने भी चेसबोर्ड पर उत्कृष्ट खेल भावना और रणनीति का प्रदर्शन किया, जिससे टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर 16वाँ स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय परिवार ने इन दोनों प्रतिभाओं पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और आत्मविश्वास आने वाले समय में और भी बड़े राष्ट्रीय मुकाम हासिल करेंगे।
दिखाई प्रतिभा
सिर्जन सिंह देओल: 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, ब्रॉन्ज मेडल, 2:27.99 सेकंड
अनिरुद्ध साहू की चेस टीम: SGFI नेशनल, 9वाँ स्थान
दिशा मोड: चेस टीम के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन, 16वाँ स्थान
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.