Site icon 24 News Update

उदयपुर में सिंधी समाज का प्रदर्शन, सवीना सब्जी मंडी के बाहर जताया कड़ा रोष, पुतला दहन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। सवीना सब्जी मंडी के बाहर मंगलवार को सिंधी समाज एवं सर्व हिंदू समाज के व्यापारियों ने छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के नेता अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज और उनके आराध्य इष्ट देव श्री झूलेलाल के प्रति की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। आक्रोशित व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए अमित बघेल का पुतला दहन किया और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

सब्जी मंडी अध्यक्ष मुकेश खिलवानी ने कहा कि अमित बघेल द्वारा आए दिन सस्ती लोकप्रियता पाने के उद्देश्य से विभिन्न समाजों पर असंवेदनशील और अपमानजनक टिप्पणियाँ करना आम हो गया है। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज सभी जातियों और धर्मों के प्रति सम्मान एवं सद्भाव का भाव रखता है। भारत में एक प्रतिशत से भी कम जनसंख्या होने के बावजूद सिंधी समाज देश की आर्थिक प्रगति में अपनी आबादी से कई गुना अधिक योगदान देता आया है।
उपाध्यक्ष महेश नारवानी और नानक राम कालरा ने कहा कि समाज ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर ऐसी टिप्पणियाँ करने वाले और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की है।

विरोध प्रदर्शन में महासचिव धर्मवीर सलूजा, रतन इसरानी, राजकुमार मंदवानी, दामोदर नारवानी, पवन कालरा, गिरीश चुग, नरेश सेनानी, नितेश देवानी, बंटी भाई, उमेश तलरेजा, गुलशन साहित्य, मयूर साहित्य, हितेश मंदवानी, सुरेश मालानी, भरत तलरेजा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और समाजजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version