Site icon 24 News Update

सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति का भव्य ‘सिंधी क्वीन्स फिएस्टा’ आयोजन, 750 से अधिक महिलाओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता

Advertisements

24 News Update उदयपुर। सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति के तत्वावधान में महिलाओं के लिए आयोजित ‘सिंधी क्वीन्स फिएस्टा’ का भव्य आयोजन रानी विलेज में हर्षोल्लास, उमंग और उल्लासपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समाज की महिलाओं की सक्रिय और बड़ी भागीदारी ने इस आयोजन को यादगार एवं ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहनजी माखीजा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ, जिनके योगदान से आयोजन और अधिक प्रभावशाली रहा। सिंधी सैंट्रल युवा सेवा समिति के अध्यक्ष विजय आहुजा ने बताया कि अवसर पर शहर की 750 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। महिलाओं के मनोरंजन, सशक्तिकरण एवं आपसी सौहार्द को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक एवं मनोरंजक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जो पूरे समय आकर्षण का केंद्र रहीं।
कार्यक्रम का संयुक्त मंच संचालन रिया डेम्बला, डॉ. मीनाक्षी कस्तूरी एवं उपासना लालवानी द्वारा किया गया। तीनों एंकरों की सशक्त प्रस्तुति, आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरपूर संचालन ने कार्यक्रम को रोचक बनाए रखा तथा उपस्थित महिलाओं को अंत तक बांधे रखा।
कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति में दीपांक्षा ने ‘क्वीन्स’ को नृत्य की ट्रेनिंग देने के साथ-साथ अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी का मन मोह लिया। उनके ऊर्जावान नृत्य ने पूरे परिसर को उत्साह और उमंग से भर दिया।
इसके साथ ही मंच से पासिंग द पार्सल सहित कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें महिलाओं ने पूरे जोश और आनंद के साथ भाग लिया।
इसके पश्चात पूजा कालरा, मानसी मनवानी एवं माहेक सोनी द्वारा हाउजी खेल का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 1 लाख 50 हजार रुपये तक के आकर्षक पुरस्कार वितरित किए गए। बंपर हाउजी के विजेता को जवाई स्थित ‘द अर्थ रिसोर्ट’ की ओर से समाजसेवी मनीष गुरानी द्वारा कपल स्टे का आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं लकी ड्रॉ के प्रथम विजेता को माउंट आबू स्थित होटल सनसेट इन में स्टे का पुरस्कार दिया गया।
इसके अतिरिक्त ओमप्रकाश एंड संस द्वारा एयर फ्रायर, सी.एम. मार्केटिंग द्वारा जूसर-मिक्सर-ग्राइंडर सहित अन्य अनेक दानदाताओं की ओर से भी प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में सिंधी सेंट्रल युवा सेवा समिति की महिला वॉलंटियर्स का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के सुचारु संचालन में ज्योति बिलोची, नीलम रमेजा, कंगना खतूरिया, जया मंगवानी, जया उदानी, ज्योति लालवानी, आयुषी वाधवानी, प्रिया तलरेजा, प्रिया आहूजा, कनक मूलचंदानी, कनक साधवानी, सलोनी छाबड़ा, मीनाक्षी वाधवानी, रिया कालरा, सिमरन पाहुजा, महिमा चुघ, हर्षिना नरवानी, भारती गुरानी, दिशा बजाज, हेमा कपूरिया, पूजा रमेजा, रूपाली, उर्मिल नंदवानी, जया पहलवानी एवं आस्था तुलसीजा सहित सभी महिला सदस्यों ने तन-मन से सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी सहयोगकर्ताओं, प्रायोजकों एवं सहभागी महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।

Exit mobile version