24 News Update मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा की, जिसमें 25 वर्षीय बल्लेबाज शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
इस मीटिंग में BCCI सचिव देवजीत सैकिया और मेंस सिलेक्शन कमेटी के सदस्य शामिल हुए। टीम में कई युवा चेहरों को मौका मिला है, वहीं कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद टीम में बड़ा बदलाव देखा गया।
गिल बने 5वें सबसे युवा भारतीय टेस्ट कप्तान
शुभमन गिल ने 25 साल और 258 दिन की उम्र में भारत की टेस्ट कप्तानी संभाली है। वे भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए हैं। उनसे कम उम्र में कप्तानी करने वालों में मंसूर अली खान पटौदी (21 वर्ष), सचिन तेंदुलकर (23), कपिल देव (24) और रवि शास्त्री (25 वर्ष, 229 दिन) शामिल हैं।
गिल अब तक 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बना चुके हैं। उन्होंने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
करुण नायर की धमाकेदार वापसी
मध्यक्रम बल्लेबाज करुण नायर की टीम में वापसी हुई है। उन्होंने हाल ही में विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 9 मैचों में 4 शतक की मदद से 863 रन बनाए। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने 8 पारियों में 5 शतक जड़े और 779 रन बनाए। उन्होंने विदर्भ को रणजी खिताब दिलाया और विजय हजारे ट्रॉफी में उपविजेता बनाया।
सुदर्शन IPL-18 के सबसे सफल बल्लेबाज
23 वर्षीय साई सुदर्शन IPL-18 में अब तक 638 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर हैं। वे इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए टीम में भी चुने जा चुके हैं। अब उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिला है।
शार्दुल की वापसी, शमी बाहर
शार्दुल ठाकुर की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है। वहीं, मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए वे टीम का हिस्सा नहीं हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह को मौका मिला है।
स्पिन और ऑलराउंड डिपार्टमेंट
स्पिन विभाग में रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर मौजूद हैं। वहीं नीतीश रेड्डी, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है। टीम में ऋषभ पंत के अलावा ध्रुव जुरेल दूसरे विकेटकीपर होंगे। देवदत्त पडिक्कल अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, इसलिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया।
शुभमन गिल बने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान: पंत उपकप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित; करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की वापसी

Advertisements
