कविता पारख
24 News Update निम्बाहेडा। कनेरा में संत श्री शुकदेव मुनि की तपस्थली के निकट स्थित श्री गोपाल कृष्ण गौशाला एवं कल्पवृक्ष धाम अनोपपुरा में विगत 9 दिनों से चल रही श्री राम कथा का समापन तुलसी महारानी की विदाई के साथ संपन्न हुआ । समिति के संरक्षक एवं पुर्व उप प्रधान प्यारचंद धाकड़ एवं उपाध्यक्ष सतीशचंद्र राठी ने बताया कि श्री राम कथा के विश्राम दिवस के अवसर पर व्यास पीठ पर विराजित ध्यान योगी महर्षि उत्तम स्वामी महाराज के शिष्य पंडित नरेश शर्मा ने रामायण के राम रावण युद्ध के विभिन्न प्रसंगों का विस्तार से वर्णन करते हुए विभीषण के राजतिलक, श्री राम की अयोध्या में वापसी, राम राजतिलक एवं राम राज्य के प्रसंगों का विस्तार से वर्णन करते हुए कथा का विश्राम किया । उन्होंने गौशाला में स्थापित कल्पवृक्ष के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी । श्री राम गौशाला के अध्यक्ष एवं गौ भक्त पंडित राधेश्याम सुखवाल ने भी गौ माता की माता के बारे में विस्तार से जानकारी दी । पंडित विष्णुदास वैष्णव ने सोना री चिरकली रे प्यारो म्हारो देश रे…….गीत के माध्यम से गौ माता की महिमा का पौराणिक महत्व प्रतिपादित किया । कथा के समापन के अवसर पर पधारे संत रामदास महाराज केलुखेड़ा, संत हरिदास महाराज सुखानंद, संत बालक दास महाराज गंभीरी, महंत कृष्णानंद गिरी नीमच, महंत लालनाथ महाराज आसान दरियानाथ का स्वागत अभिनंदन किया गया । सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहयोग करने वाली महिला मंडल की श्रीमती नर्मदा बाई रामेश्वर लाल सेन एवं श्रीमती शीला देवी रामेश्वर लाल व्यास का, श्री जुनकंवर मंदिर समिति के अध्यक्ष नाथूलाल कहार ,कोषाध्यक्ष रामलाल चारण, सहसचिव भेरूलाल गाजी, पारायण मंडल के रामचंद्र बामतीया, प्रहलाद बंबोरिया, पुरण बीर,पुष्पक कर्मवीर सेवा संगठन के प्रदीप राव मराठा सहित दल ,गायत्री परिवार के आचार्य तुलसीराम धाकड़, मूलचंद नायमा ,भेरूलाल बगड़ सहित कथा में सहयोग करने वाले दानदाताओं भामाशाहों का सम्मान किया गया । कथा समापन पर महाप्रसादी का आयोजन किया गया । उसके उपरांत तुलसी महारानी की विदाई की गई । विदाई में हजारों महिला पुरुषों ने नमो नमो तुलसी महारानी……. हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की……… के जयकारों के साथ तेज धूप में नंगे पैरों से पैदल चलकर अननोपपुरा मेवाड़ तक ठाकुर जी एवं तुलसी महारानी को विदा किया । ऐतिहासिक आयोजन में कनेरा घाटा क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष उपस्थित रहे । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी, गौशाला अध्यक्ष पुष्कर कुमार शर्मा, संरक्षक कृष्ण पाल सिंह,प्यारचंद धाकड़ जगपाल सिंह ,उपाध्यक्ष सतीश चंद्र राठी सचिव गीतालाल पचोरिया, सह सचिव रामनारायण बीर ,आकाश मेष ,भेरूलाल गाजी, बंशीलाल धंधोंलिया, हीरालाल गाजी, मोहनलाल मेट, कैलाश चंद्र, फूलचंद धंधोंलिया, छगन लाल धाकड़ सहित हजारों महिला पुरुष उपस्थित थे ।’

