Site icon 24 News Update

टेस्ट ब्रेक के बीच उदयपुर में श्रेयस अय्यर का ‘क्रिकेट पाठ’

Advertisements

24 News Update Udaipur. ​भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट से मिले ब्रेक का सदुपयोग उदयपुर की शांत आबोहवा में किया। वे दो दिनों तक शहर के गोवर्धन विलास स्थित होटल शिकारबाड़ी में ठहरे रहे और पूरी तरह से रिलैक्स होने के बजाय उन्होंने अपनी फिटनेस और खेल पर ध्यान केंद्रित रखा।
​अय्यर ने होटल परिसर के क्रिकेट मैदान पर जमकर अभ्यास किया, जहां उन्हें पसीना बहाते हुए देखा गया। उनके इस दौरे की सबसे खास बात रही वंडर क्रिकेट एकेडमी के युवा खिलाड़ियों के साथ उनका संवाद।
​वहां मौजूद एकेडमी के बच्चों के लिए यह एक अविस्मरणीय अनुभव रहा, जब अय्यर ने उन्हें बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस अनौपचारिक सत्र के दौरान, युवा क्रिकेटरों में अपने पसंदीदा स्टार के साथ बातचीत करने और उनसे ऑटोग्राफ लेने का ज़बरदस्त उत्साह दिखा। बच्चों ने अय्यर के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं, जिसने उनके इस ब्रेक को और भी यादगार बना दिया।
​अय्यर बुधवार दोपहर को उदयपुर पहुँचे थे और आज शाम तक वे यहां से अगले गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे।

Exit mobile version