Site icon 24 News Update

रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित ज्ञानपथ फॉर्मेशन डिजाइन प्रतियोगिता-2025 में श्रेया को मिला राष्ट्रीय स्तर पर 23 वां स्थान

Advertisements

24 News Update निम्बाहेड़ा कविता पारख। जे.के.सीमेंट के एल.के. सिंघानिया शिक्षा केंद्र निम्बाहेड़ा की कक्षा बारहवीं की छात्रा एवं नगर के प्रतिष्ठित बोड़ाना परिवार की बिटिया श्रेया बोड़ाना पुत्री अतुल बोड़ाना ने रक्षा मंत्रालय और डलळवअ द्वारा वीर नारी – शक्ति का एक विजन विषय पर आयोजित ज्ञानपथ फॉर्मेशन डिज़ाइन प्रतियोगिता 2025 में राष्ट्रीय स्तर पर 23 वां स्थान प्राप्त कर स्कूल एवं परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
प्रतियोगिता में बोड़ाना ने ष्वीर नारी थीम के माध्यम से वर्दीधारी भारत की बहादुर महिलाओं को श्रद्धांजलि दी, जिसमें रचनात्मकता, देशभक्ति और राष्ट्रीय सम्मान का प्रदर्शन किया गया।
रक्षा मंत्रालय एवं डलळवअ द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में निम्बाहेड़ा से श्रेया बोड़ाना ने भाग लेकर ऑल इंडिया रैंकिंग में चयनित 83 अभ्यर्थियों में 23 वां स्थान प्राप्त करने पर इस सम्मान में उन्हें नई दिल्ली में 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है।
मूर्तिपूजक विजय गच्छ श्रीसंघ के मंत्री एवं ऑटो पार्ट्स विक्रेता अतुल बोड़ाना की पुत्री श्रेया बोड़ाना के राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करने पर एल.के.सिंघानिया शिक्षा केन्द्र निम्बाहेड़ा सहित परिवारजनों एवं इष्टमित्रों ने श्रेया को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Exit mobile version