Site icon 24 News Update

निजी बसों पर शिवसेना व परिवहन विभाग की कार्रवाई, एक बस सीज

Advertisements

24 News Update उदयपुर। शहर में चल रही निजी बसों में अवैध लगेज परिवहन के खिलाफ बुधवार को शिवसेना एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक निजी बस को सीज किया गया। शिवसेना संभाग अध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बताया कि पूर्व में की गई कार्रवाई के बावजूद निजी बसों में अवैध रूप से पार्सल लाने-ले जाने का सिलसिला जारी था। इस संबंध में परिवहन अधिकारी श्री हितेश कटारा को सूचना दी गई, जिस पर उदयपुर आरटीओ श्री श्याम हाडा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उदयपुर–चित्तौड़ रोड पर बस का पीछा कर उसे जब्त किया। जांच में पाया गया कि बस की डिग्गियों एवं छत पर भारी मात्रा में पार्सल भरा हुआ था तथा बस की चेसिस को पीछे से काटकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था। बस को जब्त कर आरटीओ यार्ड में खड़ा किया गया। बस में सवार यात्रियों को दूसरी निजी बस से प्रतापनगर भेजा गया, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस में महिलाएं भी होने से असुविधा बढ़ गई। अशोक जैन ने बताया कि इस प्रकार के अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है तथा निजी बस संचालकों से अपील की गई है कि वे इस तरह का परिवहन तत्काल बंद करें, ताकि जनहानि से बचा जा सके। कार्रवाई के दौरान शिवसेना द्वारा यात्रियों के लिए चाय व पानी की व्यवस्था भी की गई। इस कार्रवाई में शिवसेना के गिरिराज सिंह भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version