Site icon 24 News Update

शीतला सप्तमी हर्षोल्लास से मनाई, ठण्डा भोजन किया, नहीं जले चूल्हे

Advertisements

24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर सहित आस-पास ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को महिलाओं शीतला सप्तमी सुहागों का त्यौहार हर्षे उल्लास के साथ मनाया। नगर के डॉ.नागेन्दसिह पार्क के सामने शीतला माता व अन्य मंदिरो में पूजा अर्चना की तथा घरों में ठण्डा भोजन किया दिन में चूल्हे नहीं जलाए।
शीतला सप्तमी व्रतार्थी महिलाओं ने माता की पूजा कर सुख और सौभाग्य के लिए मंगल कामना की। बाद में घरों में एक दिन पूर्व बनाया गया। ठंडा भोजन किया चूल्हे नहीं जलाये। महिलाओं ने नगर के डॉ.नागेन्द पार्क के सामने शीतला माता मंदिर, मसानिया तालाब, गमरेश्वर महादेव मंदिर सहित कई मंदिरो में प्रातः से ही व्रतार्थी महिलाओं की भीड़ लगी रही जहा माताजी की पूजा अर्चना के बाद बाहर परिसर में बैठकर कथा सुनी । शीतला सप्तमी के दिन महिलाए माता शीतला की पूजा करते है। मान्यता के अनुसार इस दिन देवी को बासी (ठंडे) खाने का भोग लगाया जाता है। साथ ही जिन परिवारों में यह पर्व मनाया जाता है, उनमें भी बासी (ठंडा) खाना खाने की परंपरा है। इस दिन न केवल माता का पूजन किया जाता है बल्कि व्रत भी रखा जाता है और इस व्रत को रखने वाले स्त्री-पुरुष को जरूरी होता है कि वह या उसके परिवार के सदस्य शीतला सप्तमी के दिन ठंडा खाना खाते है साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी गांवो में स्थित शितला माता मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए घरो में ठण्डा भोजन किया।

Exit mobile version