24 News Update उदयपुर। दक्षिण राजस्थान ने उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। शहर के प्रमुख मल्टी सुपर स्पेशियलिटी संस्थान शान्तिराज हॉस्पिटल में पहली बार टेलीरोबोटिक बैरिएट्रिक सर्जरी सफलतापूर्वक की गई, वह भी एक ही दिन में दो मरीजों पर। यह सर्जरी इंदौर में मौजूद अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सर्जन डॉ. मोहित भंडारी ने दूर से नियंत्रित की, जबकि उदयपुर में डॉ. सपन अशोक जैन और अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर विशेषज्ञों की टीम ने मिलकर इसे अंजाम दिया।
दो गंभीर मरीजों पर सफल ऑपरेशन
पहले मरीज 39 वर्षीय अहमदाबाद निवासी थे, जिनका वजन 166 किलो था, जबकि दूसरी महिला मरीज का वजन 110 किलो था।
दोनों लंबे समय से मोटापे, डायबिटीज और कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे तथा डाइट और एक्सरसाइज से राहत न मिलने पर उन्होंने बैरिएट्रिक सर्जरी का फैसला किया।
इंदौर से कंट्रोल, उदयपुर में सर्जरी
24 नवंबर को अत्याधुनिक SSI Mantra रोबोटिक टेली-सर्जरी सिस्टम की सहायता से दोनों जटिल सर्जरी की गईं।
इस तकनीक के माध्यम से डॉ. भंडारी ने इंदौर से ही रोबोटिक सिस्टम को संचालित किया और उदयपुर की टीम ने बेहतरीन समन्वय के साथ ऑपरेशन को सफल बनाया।
डॉ. जैन ने बताया, “टेलीरोबोटिक तकनीक सर्जरी को पहले से अधिक सुरक्षित, सटीक और कम दर्दनाक बनाती है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि दूरस्थ स्थानों से भी विशेषज्ञ सर्जनों की सेवाएं मरीजों को उपलब्ध हो सकती हैं।” दोनों सर्जरी पूरी तरह सफल रहीं और मरीजों को 26 नवंबर को स्वस्थ अवस्था में डिस्चार्ज कर दिया गया।
दक्षिण राजस्थान के लिए बड़ा कदम
हॉस्पिटल की सीईओ रश्मि सिंघल ने कहा कि शान्तिराज हॉस्पिटल उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाओं के प्रति प्रतिबद्ध है और यह उपलब्धि दक्षिण राजस्थान के लिए गौरव का विषय है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.