Site icon 24 News Update

शक्तिगर के समाजसेवी और व्यवसायी अमित डोडेजा अरुण का आकस्मिक निधन, शोक की लहर, जिसने भी सुना विश्वास ही नहीं हुआ

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। शक्तिनगर क्षेत्र के समाजसेवी और व्यवसायी अमित उर्फ अरुण डोडेजा (45 वर्ष) पुत्र रमेश डोडेजा का बुधवार को अचानक निधन हो गया। उनके असामयिक निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हर दिल अज़ीज़ और मिलनसार स्वभाव के अरुण डोडेजा अपने सामाजिक सेवाभाव और मित्रवत व्यवहार के लिए जाने जाते थे। वे बहुत मेहनती व कर्मठ भी थे।
सुबह रोज़ की तरह पानी की सप्लाई के लिए निकले अमित अरूण जी कई लोगांं से हंसते हुए आज भी मिले और रामा श्यामा की। उसके बाद घर जाते ही करीब साढ़े 12 बजे उनको घबराहट महसूस हुई। स्टाफ को बताया व उसके बाद पास के मेडिकल स्टोर पर जाकर दवाई ली और घर लौटकर आराम किया। इसके बाद फिर से तबीयत बिगड़ने पर मित्रों परिजनों आदि को सूचना दी। इसके बाद अचानक वे बेहांश हो गए। उन्हें एमबी तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया मगर रास्ते में हालत और अधिक नासाज हो़ गई। एमबी अस्पताल ले चिकित्सकों ने सीपीआर देकर बचाने का हर संभव प्रयास किया, परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका।
अमित अरूण डोडेजा के परिवार में पत्नी मुस्कान डोडेजा जो सीपीएस स्कूल में अध्यापिका हैं, एक बेटा, एक बेटी और बहिन हैं। बहन डूंगरपुर में रहती हैं। परिवार का पुराना व्यवसाय पानी की सप्लाई और कैंपर वितरण का है, जिसे वह स्वयं संभालते थे। अमित अरुण के पिताजी समाज में भी काफी सक्रिय है। वे बिलोचिस्तान कोऑपरेटिव सोसायटी के डायरेक्टर और पंचायत कार्यकारिणी सदस्य भी रहे। दादाजी भी समाजसेवा में अग्रणी रहे। शक्तिनगर, बापू बाजार और सूरजपोल क्षेत्र में उनकी पानी सप्लाई के कैंपर चलते थे जिन पर मधुर नाम लिखा होता है। आज ये कैंपर उनकी यादों का अंतिम दस्तावेज बन गए। अमित का अंतिम संस्कार बुधवार शाम को हुआ जिसमें सैंकड़ों समाजजन, मित्र, परिचित सहित गणमान्यजनों की मौजूदगी रही। उनके निधन पर लोग स्तब्ध रह गए। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि आज सुबह ही वह ऑटो में खुद आए व कैंपर लगवाते दिखे, जो भी मिला उससे हंसकर अभिवादन किया और शाम को असामयिक निधन की खबर आ गई। कोई विश्वास ही नहीं कर पाया कि हंसता-खेलता, मिलनसार इंसान अचानक कैसे चला गया। समाजसेवी विजय आहुजा ने बताया कि समाज और क्षेत्र में उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।

Exit mobile version