24 News Update शाहपुरा. नगर व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शाहपुरा शहर के द्वारा कांग्रेस पार्टी के 141वे स्थापना दिवस पर नगर कांग्रेस कार्यालय बालाजी की छतरी पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल द्वारा ध्वजारोहण कर 141वा स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर ने बताया कि कांग्रेस एक दल ही नहीं बल्कि एक विचार और आंदोलन का नाम है, इसलिए अभी भी इस विचार की यात्रा अनवरत जारी हैकांग्रेस धर्मनिरपेक्ष पार्टी के रूप में उभरी, जो अगले 50 वर्षों तक भारतीय राजनीति में हावी रही। पार्टी के पहले प्रधानमंत्री, पंडित जवाहरलाल नेहरू, ने योजनाबंदी आयोग बनाकर, पांच वर्षीय योजनाएँ पेश करके, मिश्रित अर्थव्यवस्था को लागू करके और धर्मनिरपेक्ष राज्य स्थापित करके कांग्रेस का समर्थन किया। नेहरू की मृत्यु के बाद और लाल बहादुर शास्त्री की संक्षिप्त अवधि के बाद, इंदिरा गांधी पार्टी की नेता बन गईं। स्वतंत्रता के बाद से 17 आम चुनावों में, इसने सात बार स्पष्ट बहुमत हासिल किया है और तीन बार सत्ताधारी गठबंधन का नेतृत्व किया है, केंद्रीय सरकार का नेतृत्व 54 वर्षों से अधिक समय तक किया है।महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक अविनाश शर्मा ने बताया कि कांग्रेस अपने स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस को अपने गौरवपूर्ण अतीत के सिंहावलोकन, वर्तमान में आत्मावलोचन और उज्ज्वल भविष्य के चिंतन की जरूरत है। आज ऐसी शक्तियां देश पर हावी हैं, जिनका लक्ष्य लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष भारत के बजाए कुछ और है और जो भारत के बहुलतावादी चरित्र को ही खत्म करना चाहती हैं। जबकि भारत विभिन्न धर्मो, संस्कृतियों, भाषाओं और समाजों का ऐसा सुंदर गुलदस्ता है, जिसमें एक साथ कई फूल खिलते हैं, कई रंग दमकते हैं नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल ने बताया कि कांग्रेस के स्थापना दिवस 28 दिसंबर 2025 के मौके पर हम उन करोड़ों कार्यकर्ताओं पुरुषों और महिलाओं की निस्वार्थ सेवा और योगदान को नमन करते हैं
जिन्होंने कई सालों तक पार्टी निर्माण और इनके बने रहने में मदद की ओर हम उन सभी नायकों के प्रति आभार और सम्मान प्रकट करते हैं स्थापना कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य संदीपमहावीर जीनगर,नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल पूर्व जिला महासचिव रामेश्वर सोलंकी महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति संयोजक अविनाश शर्मा,नगर महामंत्री आनन्द सेठी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अखिल व्यास,गोविन्द बिड़ला,रमेश शर्मा,भेरूलाल सेन,वरिष्ठ पार्षद मुबारिक हुसैन रंगरेज, डॉ इशाक खान कायमखानी,पूर्व पार्षद प्रभु सुगंधी, सद्दीक पठान, सुभाष व्यास रामस्वरूप टेपण,शंकर खटीक,नाथु कोली,पार्षद प्रतिनिधि मदन सर्वा धनराज जीनगर, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष सूरज मेवाड़ा,युवा नेता केशव सपूत,ओबीसी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष कालूराम गुर्जर,गुड्डू खा कायमखानी सलीम खान,राकेश लोहार,रजत जेन,विपुल जैन, उपस्थित रहे
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.