- जिला समाप्त करने के विरोध में क्रमिक अनशन धरने पर भीम आर्मी शाहपुरा के सदस्य बैठे
24newsupdate शाहपुरा . शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर क्रमिक अनशन धरने पर भीम आर्मी शाहपुरा के सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष सांवरलाल रेगर के नेतृत्व में धरना स्थल पर पहुंचकर शाहपुरा जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिले का दर्जा देने की मांग का ज्ञापन राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया । भीम आर्मी शाहपुरा के अध्यक्ष सांवरलाल रेगर राजेंद्र खटीक गौरी शंकर रेगर सुरेश चंद्र घूसर पेंटर भेरूलाल रेगर सुरेश कुमार रेगर नंदलाल धोबी राधेश्याम धोबी भेरूलाल गाडरी विशाल खटीक अंकित खटीक परमेश्वर पायक किशन खटीक देवराज जीनगर हीरालाल कोली सहित कई सदस्य क्रमिक अनशन धरने बैठे जिनका संघर्ष समिति की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिला पंचायत संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक राम प्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया सहित भीम आर्मी के अध्यक्ष सांवरलाल रेगर एवं संघर्ष समिति के सदस्यो ने संबोधित करते हुए एक ही स्वर में सरकार से शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की । इस मौके पर संघर्ष समिति सदस्य उदय लाल बेरवा दुर्गा प्रसाद शर्मा धनराज जीनगर हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा विनीत बुनकर परमेश्वर धोबी छोटू रंगरेज अभिभाषक संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा कल्याणमल धाकड़ अधिवक्ता ताज मोहम्मद मौजूद रहे। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति महासचिव व संस्था सहसचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति को सामाजिक संगठनों और आमजन का लगातार समर्थन मिल रहा है आमजन की भावनाओं को देखते हुए आंदोलन निरंतर अनवरत जारी रहेगा तथा 2 अप्रेल को फिटनेस क्लब शाहपुरा के सदस्य सुरेश चंद्र मुंदडा नेतृत्व में क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे। जिला बचाओ संघर्ष समिति की समीक्षा बैठक 2 अप्रैल को शाम 4:00 बजे अभिभाषक कक्ष शाहपुरा मैं अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा की अध्यक्षता में आयोजित होगी जिसमें आंदोलन की आगामी रूपरेखा तय की जाएगी
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.