24 न्यूज अपडेट, भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर केस में आरोपी दीपक नायर को कोर्ट में पेशी के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया है। लेकिन उसकी हिंसक प्रवृत्ति और गंभीर आपराधिक पृष्ठभूमि को देखते हुए जेल प्रशासन ने उसे अन्य कैदियों से अलग एकल बैरक में रखने का निर्णय लिया है। बैरक नंबर 40, जहां सामान्यतः 40 बंदियों को रखा जाता है, उसमें अब दीपक को अकेला रखा जाएगा। उसकी निगरानी के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि वह जेल में किसी को नुकसान न पहुंचा सके।
दीपक नायर पर अयप्पा मंदिर के गार्ड और अपने दो बचपन के दोस्तों की बेरहमी से हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने दो दिन की अतिरिक्त रिमांड में भी उससे मर्डर का कारण जानने की पूरी कोशिश की, लेकिन दीपक बार-बार बयान बदलता रहा और कहानी गढ़ता रहा। अब तक हत्या का स्पष्ट मकसद सामने नहीं आया है। सुभाषनगर थाना पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए गए।
अब प्रतापनगर थाना पुलिस करेगी पूछताछ
दीपक ने जिन दो दोस्तों की हत्या की थी, वह वारदात प्रतापनगर थाना क्षेत्र में हुई थी। अब प्रतापनगर थाना पुलिस उसे जेल से प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर इन हत्याओं के बारे में पूछताछ करेगी। पुलिस को उम्मीद है कि शायद इस बार दीपक कुछ ठोस जानकारी दे सके।
हिंसक प्रवृत्ति और लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
दीपक नायर का आपराधिक इतिहास लंबा है। वह पहले भी केरल और भीलवाड़ा में कई बार झगड़े, मारपीट और वसूली जैसे मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। प्रतापनगर थाने में वह एक बार 10 पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई कर चुका है। केरल में भी वह पुलिस और पब्लिक के साथ मारपीट में शामिल रहा है। जेल अधीक्षक भेरूसिंह राठौड़ ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति और हिंसक व्यवहार को देखते हुए किसी भी खतरे से बचने के लिए उसे अलग रखा गया है और जेल स्टाफ उसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।
भीलवाड़ा जेल में सीरियल किलर दीपक नायर को अकेली बैरक में रखा जाएगा, सुरक्षा में जवान तैनात; मर्डर का मकसद अब भी रहस्य

Advertisements
