24 News update अलवर/खैरथल-तिजारा, 17 अगस्त।
राजस्थान के खैरथल-तिजारा इलाके में रविवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। किशनगढ़बास थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी में एक मकान की छत पर रखे नीले ड्रम में युवक का गला कटा शव मिला। शव को गलाने के लिए उस पर नमक भी डाला गया था। मृतक की पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा मौके से गायब बताए जा रहे हैं।
ऐसे खुला मामला
मकान मालिक राजेश शर्मा की पत्नी मिथलेश ने घर से आ रही बदबू पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो छत पर बने कमरे में नीले ड्रम में शव मिला। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई। वह करीब डेढ़ महीने से अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ यहां किराए से रह रहा था और ईंट-भट्टे पर काम करता था।
धारदार हथियार से हत्या
डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि हंसराज का गला धारदार हथियार से काटा गया था। हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए ड्रम में नमक भर दिया गया।
मकान मालिक का बेटा भी गायब
जांच में सामने आया कि मकान मालिक राजेश शर्मा का बेटा जितेंद्र भी शनिवार से लापता है। जितेंद्र ने ही हंसराज को छत का कमरा किराए पर दिया था। दोनों अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे। जितेंद्र की पत्नी का निधन 12 साल पहले हो गया था।
परिजनों के बयान
राजेश की पत्नी मिथलेश ने पुलिस को बताया कि शनिवार को जन्माष्टमी के चलते वह बाजार गई थी। लौटने पर हंसराज की पत्नी सुनीता और बच्चे घर पर नहीं दिखे। उसी दिन से जितेंद्र भी घर नहीं लौटा। रविवार सुबह जब बदबू आने लगी तो उसने तुरंत 100 नंबर पर कॉल किया।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रम बरामद किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस लापता पत्नी-बच्चों और जितेंद्र की तलाश में जुटी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.