24 News update डूंगरपुर | डूंगरपुर शहर के प्रगति नगर क्षेत्र में एक व्यापारी परिवार के घर में कार्यरत नौकरानी द्वारा की गई 50 लाख रुपए की बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह चोरी एक साथ नहीं, बल्कि पिछले सात महीनों में योजनाबद्ध तरीके से की गई। कोतवाली थाना पुलिस ने मामले में आरोपी नौकरानी रिंकल (उम्र 19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।
धीरे-धीरे उड़ाए लाखों रुपए
पीड़ित व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी मां केसरवती गुप्ता ने बेटियों की शादी और व्यापारिक लेन-देन के लिए धीरे-धीरे 50 लाख रुपए की नकद राशि घर में ही जमा कर रखी थी। यह रकम घर में सुरक्षित स्थान पर रखी गई थी, लेकिन परिवार को इसका अंदाजा नहीं था कि जिस पर वे सबसे ज्यादा भरोसा कर रहे हैं, वही उनकी पूंजी पर हाथ साफ कर रही है।
नौकरानी की बदली जीवनशैली से हुआ शक
बीते कुछ महीनों से नौकरानी रिंकल की जीवनशैली में असामान्य बदलाव दिखाई देने लगे थे। उसके रहन-सहन और खर्चों में आई तेजी से परिवार को संदेह हुआ। इसी बीच जब परिवार अहमदाबाद में नए फ्लैट के वास्तु पूजन के लिए गया, तब घर की देखरेख की जिम्मेदारी रिंकल और उसकी बेटी को सौंपी गई थी। इसी दौरान चोरी की पुष्टि हुई।
पूछताछ में किया जुर्म कबूल
पुलिस पूछताछ में आरोपी रिंकल ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। वह डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामड़ा फला हमात की निवासी है। फिलहाल पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है और चुराई गई राशि की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। संभावना जताई जा रही है कि चोरी की गई रकम से उसने कई महंगे सामान और सुविधाएं जुटाई होंगी।
पुलिस के लिए बनी बड़ी चुनौती
यह मामला न सिर्फ एक बड़ी रकम की चोरी का है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि किस प्रकार भरोसेमंद माने जाने वाले घरेलू कर्मचारी योजनाबद्ध तरीके से घर के भीतर ही ऐसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस पूरी साजिश में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था या रिंकल ने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया।
चोरी की राशि और संपत्ति की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चोरी की गई राशि का बड़ा हिस्सा अभी तक बरामद नहीं हुआ है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसके बैंक खातों, मोबाइल फोन, और खर्च के पैटर्न की भी जांच की जा रही है। साथ ही वह धनराशि कहां छिपाई गई या किन रूपों में खर्च की गई, इसका भी पता लगाया जा रहा है।

