24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। भाजपा के कद्दावर नेता दलपत सुराणा के निधन का समाचार आज शाम को सोशल मीडिया की सुर्खियां बना तथा कुछ भाजपा के बड़े नेताओं ने भी पारिवारिक मित्रों से बात करके इसकी लगभग पुष्टि कर दी लेकिन बाद में परिवार और मित्रों की ओर से स्पष्ट किया गया कि अभी दलपत सुराणा जी ब्रेन डेड अवस्था में आईसीयू में भर्ती हैं। 24 न्यूज अपडेट उनकी लंबी उम्र की कामना करता है। सुरणा की मेडिकल स्थिति के लिए हमने बात की उनके मित्र व अस्पताल में उनके पास मौजूद श्री दिलीपसिंह जी यदुवंशी से। उन्होंने बताया कि सुराणा अभी स्टेबल हैं व हॉस्पिटल में ही हैं। वे महाराणा भूपाल चिकित्सालय के मेडिसिन आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी स्थिति पहले से थोडी सी ठीक है व थोडा सा बाडी रेस्पोंड भी कर रही है। अभी 9 बजे उनका एक्स-रे किया गया है। दवाई भी लगाई गई है लेकिन वे ब्रेन डेड अवस्था में है। परिजन तथा मित्र व पार्टी के लोग, परिचित उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। यदुवंशीजी ने बताया कि 3 जून को दोपहर 2 बजे उकने घर पर बेचैनी महसूस हुई। उन्होंने परिजनों को बताया जो उन्हें अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुए। रास्ते में ही वे अन्कांन्शियस हो गए। इसके बाद सुराणा को दो दिन कार्डियोलॉजी आईसीयू में रखा गया व उसके बाद मेडिसिन आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। अभी वे वहीं पर हैं। उन्होंने कहा कि अंबामाता सोशल ग्रुप समूह में खबर चल गई थी जिससे गफलत हुई। इसके बाद 24 न्यूज अपडेट सहित कई मीडिया समूहों ने सुराणा के देवलोकगमन की सूचना प्रसारित कर दी। इसमें भाजपा के बड़े नेताओं के व्यू भी लिए गए। मगर बाद में सूचना आई कि सुराणाजी अभी निरंतर स्वस्थ होने की प्रक्रिया में है। उनके मित्र ने बताया कि सुराणाजी के देवलोक का समाचार आने के बाद से लोग उन्हें फोन कर रहे हैं। वे इस खबर के माध्यम से सबसे कहना चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं। वे उनकी दीर्घायु की कामना करते हैं।
नोट…खबर लगातार अपडेट की जा रही है
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.