24 News Update चित्तौड़गढ़। कमाण्डेन्ट रवि सिंह के निर्देशन में ’’ हमारा ध्येय- निष्काम सेवा ’’ की और एक और कदम आगे बढ़ाते हुए गृह रक्षा विभाग, चित्तौड़गढ़ के स्थाई स्टाफ व स्वयं सेवकां के द्वारा, कार्यालय कमाण्डेन्ट, गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, चित्तौड़गढ़ परिसर जो कि धनेत रोड़ पर स्थित है में, इस प्रचंड़ गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए राहगीरों को प्यास से राहत प्रदान करने के लिए शीतल जल मन्दिर (प्याऊ) का अस्थाई निमार्ण किया गया जिसमें राहगीरों के लिए 24 घण्टे निःशुल्क शीतल जल की व्यवस्था की गई है।
जल मन्दिर का शुभारम्भ 25.04.2025 को किया गया जिसमें स्थाई स्टाफ नाथू लाल सहायक प्रशासनिक अधिकारी, सुश्री आशा राजपूत, आरक्षी, ऑनरेरी रेन्क होल्डर्स राधाकिशन एच.सी.सी, कमलेश एच.पी.सी, राजेन्द्र कुमार एच.एच.सी, स्वयं सेवक मनीश कुमार, अरविन्द नीलमणी, सत्यनारायण, चैन सिंह, शिवराज सिंह, तसलीम, प्रहलाद सिंह, कालू सिंह व अन्य स्वयंसेवक तथा स्थानीय जन मानस उपस्थित हुए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.