Site icon 24 News Update

आवासीय बालिका खेल संस्थान की चयन स्पर्धा सम्पन्न, 100 से अधिक बालिका खिलाड़ियों ने लिया भाग, 30 जून को जयपुर में होगी राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा

Advertisements

24 News update उदयपुर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा मुख्यमंत्री बजट घोषणा बिंदु संख्या 33.00.00 वर्ष 2024-25 के अंतर्गत आवासीय बालिका खेल संस्थान की चयन स्पर्धा का सफल आयोजन महाराणा भूपाल स्टेडियम, उदयपुर में किया गया।

जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चयन स्पर्धा में एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, जूडो, तीरंदाजी, कबड्डी सहित अन्य खेलों में लगभग 100 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयन स्पर्धा की आयु सीमा 14 से 20 वर्ष निर्धारित की गई थी, जिसकी गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की गई।

चयन स्पर्धा के आयोजन में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर द्वारा खिलाड़ियों के लिए खेल सामग्री, भोजन एवं अल्पाहार की समुचित व्यवस्था की गई थी।

इस अवसर पर परिषद के प्रशिक्षक धनेश्वर माहिडा, नरेश डामोर, तीरंदाजी प्रशिक्षक नरपत सिंह चुंडावत, बॉक्सिंग प्रशिक्षक दिनेश कुमार, कबड्डी प्रशिक्षक नीशा, बास्केटबॉल प्रशिक्षक हिमांशु राजौरा, जूडो प्रशिक्षक रफीक अहमद, प्रशासनिक अधिकारी एवं उदयपुर के समस्त प्रशिक्षक मौजूद रहे।

डॉ. पालीवाल ने बताया कि आगामी 30 जून 2025 को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राज्य स्तरीय चयन स्पर्धा आयोजित की जाएगी। इसमें वे बालिका खिलाड़ी भाग ले सकेंगी जिन्होंने गत दो वर्षों में कम से कम सब-जूनियर स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किया हो।

जयपुर में होने वाली इस चयन स्पर्धा में एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, फुटबॉल, कबड्डी सहित भरतपुर में होने वाली कुश्ती, हॉकी, एथलेटिक्स आदि खेलों के लिए चयन किया जाएगा।

उदयपुर संभाग की इच्छुक बालिका खिलाड़ी 30 जून 2025 को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में आवेदन के साथ उपस्थित होकर चयन स्पर्धा में भाग ले सकती हैं। चयन प्रक्रिया और आवश्यक दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी के लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.rssc.in से प्राप्त की जा सकती है।

Exit mobile version