Site icon 24 News Update

महिला दिवस पर मिली सुरक्षा की सौगात

Advertisements

श्रमजीवी विधि महाविद्यालय में महिला विद्यार्थियों और शिक्षिकाओं ने डाऊनलोड किया राजकॉप सिटीजन एप

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता को मूर्त रूप देने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस द्वारा प्रदेशभर की आधी आबादी से ‘राजकॉप सिटीजन मोबाइल एप’ डाऊनलोड करने की अपील का व्यापक असर देखा गया। आज दिनभर महिला दिवस के आयोजनों में इस मोबाइल एप की चर्चा होती रही और प्रदेशभर में बड़ी संख्या महिलाओं ने इस एप को डाऊनलोड भी किया।

शहर के श्रमजीवी विधि महाविद्यालय में महिला दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण मदद काशी फाउंडेशन की संस्थापक सरोज पटेल ने बतौर वक्ता महिला अधिकारों और वर्तमान दौर में उनकी सुरक्षा से जुड़ी चुनोतियों पर जानकारी दी। उन्होंने राजस्थान पुलिस द्वारा तैयार किए गए राजकॉप सिटीजन एप के बारे में भी बताया और इसे डाऊनलोड करने की अपील की। सरोज ने बताया कि राजस्थान पुलिस के राजकॉप सिटीजन एप में जोड़ा गया ‘नीड हेल्प’ फीचर महिलाओं के लिए वरदान साबित हुआ है। यह फीचर आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन परिस्थितियों में पीड़ित महिलाओं को बिना समय गवाएं चंद मिनटों में सहायता उपलब्ध कराता है।

इस मौके पर बड़ी संख्या में न सिर्फ महिला विद्यार्थियो अपितु शिक्षिकाओं ने राजकॉप सिटीजन एप को डाऊनलोड किया और सरकार द्वारा मुहैया करवाई गई सुरक्षा की सौगात प्राप्त की।

Exit mobile version