Site icon 24 News Update

एक ही दिन में 25 हजार से ज्यादा महिलाओं ने किया राजकॉप सिटीजन एप डाउनलोड

Advertisements

📍 24 न्यूज अपडेट | जयपुर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान पुलिस द्वारा ‘राजकॉप सिटीजन मोबाइल एप’ डाउनलोड करने की अपील का व्यापक असर देखा गया। प्रदेशभर में 25,000 से अधिक लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया।


🔹 वरिष्ठ अधिकारियों की अपील का असर

महानिदेशक पुलिस श्री उत्कल रंजन साहू
महानिदेशक (साइबर क्राइम, एससीआरबी एवं तकनीकी सेवाएं) श्री हेमंत प्रियदर्शी
महानिरीक्षक (साइबर क्राइम व एससीआरबी) श्री शरत कविराज

इन वरिष्ठ अधिकारियों ने महिलाओं को आपातकालीन एवं गैर-आपातकालीन परिस्थितियों में 24×7 पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए राजकॉप सिटीजन एप को डाउनलोड करने की प्रेरणा दी। मुख्यमंत्री द्वारा 14 दिसंबर 2024 को लॉन्च किए गए ‘मदद चाहिए’ (Need Help) फीचर के महत्व को उजागर किया गया।


🔹 प्रमुख आयोजन एवं जागरूकता कार्यक्रम

शहरकार्यक्रम स्थलप्रमुख वक्ता
उदयपुरश्रमजीवी विधि महाविद्यालयसरोज पटेल (संस्थापक, ग्रामीण मदद काशी फाउंडेशन)
जयपुरविभिन्न महिला संगठनों द्वारापुलिस अधिकारीगण
जोधपुररेडिसन ब्लू पैलेस होटलअंजना सुखवाल (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक)
अजमेरमहिला सशक्तिकरण कार्यशालास्थानीय प्रशासन
बांसवाड़ामहिला सुरक्षा सम्मेलनवरिष्ठ पुलिस अधिकारी

🔹 ‘राजकॉप सिटीजन एप’ क्यों है खास?

‘नीड हेल्प’ (Need Help) फीचर: चंद मिनटों में पुलिस सहायता
आपातकालीन और गैर-आपातकालीन दोनों परिस्थितियों में उपयोगी
महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया
सरकार और पुलिस प्रशासन का महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय


🔹 महिलाओं ने बढ़-चढ़कर किया एप डाउनलोड

इस अभियान का सकारात्मक असर देखने को मिला। महिला विद्यार्थियों, शिक्षिकाओं और समाज के विभिन्न वर्गों की महिलाओं ने इस एप को डाउनलोड किया और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दी।

➡ राजस्थान पुलिस द्वारा किए जा रहे इस प्रयास को पूरे प्रदेश में सराहा जा रहा है और यह महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

Exit mobile version