24 News Update खेरवाड़ा – एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत भारत विकास परिषद शाखा खेरवाड़ा द्वारा ग्राम पंचायत बायड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एनीमिया जांच शिविर लगाया गया। शिविर में करीब 256 किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरवाड़ा के मनोज कुमार शर्मा काउंसलर, हंसराज लैब तकनीशियन, कल्पना डोडा एएनएम, मनीषा परमार सीएचओ ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नानालाल दरंगा, पुष्पा मीणा, व्याख्याता शंभूसिंह चौहान, रेखा मीणा, यशवंत जोशी, निर्मला भणात, जगदीश कुमार मीणा, अनीता खराड़ी, प्रतिभा शर्मा, अनुपा पटेल, पंचायत शिक्षक किशन कुमार डांगी सहित भारत विकास परिषद के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी जगदीश चौहान, शाखाध्यक्ष मुकेश कुमार टाक, सचिव डायलाल कलाल, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप सुथार, रणछोड़लाल व्यास की उपस्थिति रही।
मुकेश टाक ने सभी का आभार ज्ञापित किया।
एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जांच शिविर

Advertisements
