24 News Update उदयपुर। भारत विकास परिषद् सुभाष शाखा, उदयपुर द्वारा “एनीमिया मुक्त राजस्थान” अभियान के तहत 5 अगस्त 2025 को उदयपुर के विभिन्न विद्यालयों में 2145 छात्राओं की एनीमिया जांच की गई। इस अभियान का उद्देश्य किशोरावस्था में एनीमिया की समय पर पहचान कर उपचार हेतु जागरूकता बढ़ाना था। यह जांच अभियान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग (ग्रामीण), पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, उमरड़ा, वेलेंट हॉस्पिटल शोभागपुरा, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज भीलों का बेदला तथा सेटेलाइट हॉस्पिटल, हिरण मगरी सेक्टर-5 के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
एनीमिया जांच के अंतर्गत जिन विद्यालयों में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, उनमे रा. उच्च माध्यमिक विद्यालय डबोक (177 छात्राएं), रा. उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय सुंदरवास (140), रा. महात्मा गांधी विद्यालय सुंदरवास (62), रा. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-4 अंबेडकर नगर (174), रा. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आयड़ (175), वर्धमान पब्लिक स्कूल सुंदरवास (135), शिशु भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-5 (230), मॉर्डन रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल ढिकली (350), केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 प्रतापनगर (600), और हैप्पी होम स्कूल प्रतापनगर (102 छात्राएं) शामिल रहे।
कार्यक्रम की सफलता में पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की 15 सदस्यीय डॉक्टर व तकनीशियन की टीम ने विशेष सहयोग प्रदान किया। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय प्रतापनगर में किट्स व दवाइयों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शाखा की ओर से डॉ. पी. सी. जैन, डॉ. नागेन्द्र प्रसाद शर्मा, डॉ. एस. के. महेश्वरी जैसे वरिष्ठ चिकित्सकों ने भी परीक्षण कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस आयोजन में शाखा अध्यक्ष इंजी. रणजीत लाल जैन, सचिव शोभा लाल दशोरा, कोषाध्यक्ष निर्भय सिंह बाबेल, संरक्षक मंडल के सदस्य डॉ. नागेन्द्र प्रसाद शर्मा, डॉ. पी. सी. जैन, डॉ. मंजू जैन, डॉ. एस. के. महेश्वरी, प्रांतीय संयोजक सम्पर्क ऋषभ कुमार जैन, संयोजक सेवा प्रवीण नाहर, शहर समन्वयक राकेश नंदावत, प्रवीण मेहता, रमन कुमार सूद, भजन लाल गोयल, पारस खुर्दिया, अशोक धूपिया, शांति लाल चंडालिया, करण मल जारोली, नवीन चंद्र शर्मा, ब्रह्म शंकर कौशिक, कुंदन मल सामोता, निर्मल मादावत, संजय सियाल, चंद्रप्रकाश दोषी, रवि चित्तौड़ा, सुशील चित्तौड़ा, विनोद संचेती सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
महिला संयोजन में महिला जिला संयोजक रेखा धाकड़, शाखा महिला संयोजक सुशीला अग्रवाल, कृति सूद, सुधा अग्रवाल, तृप्ता चावला, मीनाक्षी खुर्दिया, वंदना सिंघवी, सीमा खमेसरा, संतोष गोयल, मंजू सियाल, आशा बाबेल आदि ने भी भागीदारी निभाई।
शाखा अध्यक्ष इंजी. रणजीत लाल जैन ने सभी सहयोगी संस्थाओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सेवा कार्य परिषद् की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है और हम ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रखेंगे।
भारत विकास परिषद् सुभाष शाखा द्वारा 2145 छात्राओं की एनीमिया जांच

Advertisements
