Advertisements
उदयपुर में भीषण गर्मी के बीच स्कूल टाइमिंग में बड़ा बदलाव
24 News update उदयपुर, 1 मई। राजस्थान के उदयपुर जिले में चिलचिलाती गर्मी और लू (हीट वेव) के मद्देनजर प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब 1 मई से सत्रांत तक प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूलों का समय सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक ही रहेगा।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि यह निर्णय छात्रों और शिक्षकों को गर्मी से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के लिए लिया गया है। हालांकि, वार्षिक परीक्षाओं और अन्य पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का शेड्यूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ही चलेगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र जैन ने स्पष्ट किया कि स्कूल स्टाफ का समय शिविरा पंचांग के अनुसार ही रखा जाएगा। उन्होंने सभी स्कूल प्रमुखों से इस आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर कोई संस्थान नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

