उदयपुर, 9 अक्टूबर 2025 — डबोक क्षेत्र के ग्रामवासियों ने स्थानीय स्कूल के मालिक सुरेन्द्र मालवीया पर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा गया है कि मालवीया ने राजस्व ग्राम बामणिया खेत, पटवार हल्का डबोक, तहसील मावली में स्थित तीन भूखंडों (आराजी संख्या 1804, 1805, 1807) में जबरन कब्जा करने का प्रयास किया है। कुल रकबा 0.6475 हेक्टेयर है।
शिकायत में प्रार्थियों ने बताया कि उक्त जमीन भेरूजी बावजी मन्दिर के पास स्थित है और जमीन के गलत खाते में दर्ज होने का मामला न्यायालय में लंबित है। प्रार्थियों का कहना है कि स्कूल मालिक ने इस जमीन में स्कूल की बस खड़ी कर दी और इसे हटाने की मांग करने पर धमकियाँ दीं। आरोप है कि मालवीया गुण्डा तत्वों के जरिए प्रार्थियों को फंसाने की कोशिश कर रहा है और मन्दिर की सुरक्षा को खतरे में डाल रहा है।
शिकायत में प्रार्थियों — बाबूलाल पुत्र अमराजी गाडरी और अन्य ग्रामवासी — ने पुलिस अधीक्षक उदयपुर से मांग की है कि सुरेन्द्र मालवीया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए, तथा उसे निर्देश दिया जाए कि वह जमीन पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि न करे और मन्दिर की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

