Site icon 24 News Update

डूंगरपुर में स्कूल बस हादसा: खेतों में पलटी पायोनियर स्कूल की बस, दो बच्चे घायल

Advertisements

24 News Update डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब एक निजी स्कूल की बस खेतों में पलट गई। यह हादसा बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के संचिया सब सेंटर के पास हुआ, जिसमें बस में सवार सात में से दो बच्चे घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि बाकी बच्चों और बस चालक को मामूली चोटें आई हैं।

स्कूल से लौट रही थी बस, अचानक हुआ हादसा
यह बस कनवा स्थित पायोनियर स्कूल की थी, जो चार दिन के अंतराल के बाद शुक्रवार को संचिया गांव से बच्चों को लेने पहुंची थी। लौटते समय जब बस संचिया स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंची, तभी वह अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और खेतों में पलट गई। उस समय बस में कुल सात बच्चे सवार थे।

स्थानीय लोगों ने पहुंचकर बचाई जान
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को शीघ्रता से बस से बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को एंबुलेंस के माध्यम से डूंगरपुर अस्पताल की आपातकालीन इकाई में भर्ती करवाया गया। बाकी पांच बच्चों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें परिजन घर ले गए।

क्लच फेल होने से हुआ हादसा: ड्राइवर
बस चालक नारायण ने प्रारंभिक बयान में बताया कि बस का क्लच चिपक जाने से वाहन का संतुलन बिगड़ गया और बस खेतों की ओर पलट गई। ड्राइवर को भी हल्की चोटें आई हैं।

पुलिस जांच में जुटी
कनबा चौकी प्रभारी शिशुपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सौभाग्य से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्कूल बस के दस्तावेज, फिटनेस सर्टिफिकेट, बीमा और चालक के लाइसेंस की जांच की जा रही है।

स्कूल प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
हादसे के बाद स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। चार दिन बाद बच्चों को लाने गई बस की तकनीकी स्थिति पर कोई निगरानी नहीं रखना, और संभावित मरम्मत या परीक्षण के बिना बच्चों को बस में बैठाना, लापरवाही की ओर संकेत करता है।

Exit mobile version