Advertisements
कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा। मोहित उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर के प्रंागण में विभिन्न एकल एंव सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच हर्षोल्लास पूर्वक वार्षिक उत्सव कक्षा 10 का आशीर्वाद समारोह एंव गत सत्र की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह मनाया गया।
इस त्रिवेणी समारेह के मुख्य अथिति पूर्व विधायक अशोक नवलखा एंव अध्यक्षता का भार शिक्षा विद अरविन्द कुमार मुन्दडा (जिला शिक्षा अधिकारी) ने ग्रहण किया वि. अतिथि डा0 विक्रम गिडवानी एंव कपिल चौधरी (भाजपा नगर अध्यक्ष) दोनो विद्यालय के पूर्व छात्र भी रहे तथा संस्थागत अध्यक्ष विरेश चपलोत ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।
समोरोह का शुभारम्भ करने से पूर्व अथितियों द्वारा मॉ शारदा की प्रतिमा को माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवलन कर तथा छात्राओं द्वारा मॉ शारदा की वन्दना प्रस्तुत की गई। संस्था प्रधान प्रकाश चन्द्र चेलावल द्वारा अथिति सम्मान उपरना एंव स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया साथ ही अपनी वाणी से स्वागत उद्बोदन प्रस्तुत किया एंव विद्यालय प्रतिवेदन की जानकारी दी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतिया नन्हे नन्हे बाल कलाकारो द्वारा अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुतिया दी। कक्षा स्ज्ञळ से 10 तक की कक्षा में सर्वोच्च अकं प्राप्त करने वाले (प्रथम द्वितीय एंव तृतीय) प्रतिभाआंे को पुरस्कृत किया साथ ही श्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा परीणाम देने वाले अध्यापक एंव अध्यापिकाओं का स्मृति चिन्ह दे कर उनकी उनुमोदना की गई इनके अतिरिक्त वर्ष भर के दोरान प्रत्येक गतिविधी में अपना श्रेष्टतम प्रदर्शन किया उन्हे भी स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया इस सम्मान की श्रृखंला में सहायक कर्मचारी सागर बाई राठौर, सीमा तम्बोली को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अन्जु धाकड़ कक्षा 10 एंव प्रांजल शर्मा कक्षा 11 ने अपने विचार प्रस्तुत किये आशीर्वचन एवं प्रेरणा दायी वाणी से अरविन्द कुमार मुन्दडा ने अपने उद्बोदन में हर छात्र-छात्रा को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा अपनी रूचि का विषय ही लेना चाहिए, ड़ा0 गिडवानी ने भी अपनी सफलता के गुर रखे एंव मुख्य अतिथि नवलखा ने इस विद्यालय की स्वच्छता एंव अनुशासन के जो गुण है उनकी प्रशंसा करते हुए अन्य विद्यालयों को प्रेरित किया।
विद्यालय की शिक्षिका मीना कुवंर झाला ने भी अपने विचार रखे तथा आभार सुनिता विनायका ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन व.अ. सुरेन्द्र कुमार जैन ने किया।

