कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेडा़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में पारितोषिक वितरण एवं बोर्ड परीक्षार्थियों का आशीर्वाद समारोह पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह शक्तावत की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।मुख्य अतिथि भाजपा पश्चिम मण्डल प्रतिनिधि शौकीन कुमार चपलोत तथा मुख्य वक्ता भाजपा पश्चिम मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत मिण्डाना रहे। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मूंदड़ा, अमेरिका से आएं इंडिया डेवलपमेंट कमेटी के संस्थापक व पूर्व प्रेसिडेंट मोहनलाल जैन , मंडलाचारण प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह सिसोदिया, पुखराज चपलोत सेवानिवृत शिक्षक गोपाल तिवारी संवाददाता अनिल शर्मा समाजसेवी देवकरण चारण, प्रकाश मुनेत अभय कुमार बाफना गनी मोहम्मद बुलबुल हीरालाल आचार्य नरेंद्र कुमार प्रजापत रितिक कुमार सोनी रहे।
स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं स्वागताध्यक्ष अशोक कुमार छाजेड़ तथा प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार व्याख्याता राधेश्याम शर्मा बृजेश कुमार पाटीदार कन्हैयालाल मीणा लविषा गर्ग अंजलि महावर मधुबाला मुंदड़ा भंवरलाल मेघवाल प्रहलाद कुमार वैष्णव मंजू शर्मा राजेंद्र कुमार वैष्णव सहित ने आगंतुक मेहमानों का भारतीय परंपरा अनुसार स्वागत किया गया। विद्यालय की 120 प्रतिभाओं को सत्र पर्यंत्र आयोजित सांस्कृतिक साहित्यिक शैक्षिक सहशैक्षणिक गतिविधियों में विशेष योगदान तथा प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। स्थानीय विद्यालय के श्रेष्ठ शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सम्मान पत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।साथ ही व्यावसायिक शिक्षा ब्यूटी एंड वैलनेस तथा हेल्थ एंड केयर के अंतर्गत बालक बालिकाओं को स्किल एजुकेशन के तहत बेहतर प्रदर्शन पर सम्मानित किया। स्वागत अध्यक्ष अशोक कुमार छाजेड़ ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए सत्र पर्यंत आयोजित विद्यालय की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व उप प्रधान गजराज सिंह शक्तावत ने कहा कि चित्र नहीं चरित्र से हम समाज में सम्मान प्राप्त कर सकते हैं।मुख्यवक्ता एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन प्रतिभाओं को निखारने का एक मंच होता है तथा समारोह संस्कारों का केंद्र बिंदु होता है। प्रतिभाएं जन्मजात नहीं होती है ।हम मां की कोख से सीख के नहीं आते हैं। समाज में रहकर हम एक दूसरे से सीखते हैं। हमारा देश गौरवशाली परम्पराओं वाला देश है वीर और वीरांगनाओं की धरती वाला है,हम स्वामी विवेकानंद महाराणा प्रताप के उच्च आदर्शो को जीवन में उतारे और उनके पदचिन्हों पर चलना सीखे। मुख्य अतिथि शौकीन कुमार चपलोत ने शैक्षिक सशैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ खेल का जीवन में महत्व बताया। खेल में खिलाड़ी हार और जीत का सामना करता है तथा विकट परिस्थितियों में वह कभी गलत राह को नहीं चुन सकता है।प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार ने कहा कि व्यक्ति नाम एवं जाति से नहीं पहचाना जाता है वह अपने संस्कारों से पहचाना जाता है। श्रेष्ठ कर्म ही व्यक्ति को देवोपम बनाता है। अमेरिका से आए विशिष्ट अतिथि मोहनलाल जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्यार्थियों के संस्कार निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मूंदड़ा ने अपने उद्बोधन में राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यार्थियों के हितार्थ कहीं लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए शिक्षा का महत्व बताया विद्यार्थी अपने जीवन कालक्ष्य छोटा न रखें, बोर्ड परीक्षार्थियों को श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के कहीं गुर बताएं। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 के विद्यार्थी मयंक कुमावत ने किया। आभार प्रदर्शन कक्षा 12 के कक्षा अध्यापक राधेश्याम शर्मा ने जताया।
निम्बाहेडा़ फोटो, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए अतिथिगण।

