24 News Update उदयपुर। थाना सविना क्षेत्र में साइबर अपराधों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए हिरणमगरी थानाधिकारी श्री भरत योगी और जिला स्पेशल टीम प्रभारी श्री विकम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने 26 नवंबर 2025 को ऑनलाइन जुआ-सट्टा और हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ कर एक संगठित गिरोह के छह आरोपियों—(1) सुधीर कालरा पिता मनोहरलाल, उम्र 42 वर्ष, निवासी सी-23 इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी सेक्टर-14 सविना; (2) यजत साधवानी पिता विजय साधवानी, उम्र 23 वर्ष, निवासी शक्तिनगर, हाल ई-132 प्रतापनगर; (3) कैदार बागड़ी पिता रतनलाल, उम्र 37 वर्ष, निवासी 16, ऋषभदेव कॉलोनी सेक्टर-9 हिरणमगरी; (4) मनीष कालरा पिता मनोहरलाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी सी-23 इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी सेक्टर-14; (5) सागर सामरिया पिता रतनलाल, उम्र 29 वर्ष, निवासी ए-20 केशवनगर, जीयाव बुडिया रोड, भेस्तान जिला सूरत (गुजरात); और (6) सुदेश मीणा पिता महेंद्र सिंह, उम्र 23 वर्ष, निवासी गांव रोणीजा, थाना खेड़ली जिला अलवर—को गिरफ्तार किया। टीम ने इनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त 25 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 32 बैंक पासबुक, 16 चेकबुक और 73 एटीएम कार्ड जब्त किए। थाना सविना में प्रकरण संख्या 460/2025 दर्ज करते हुए आरोपियों पर बीएनएस की धारा 318(4), 319(2), 112(2), 61(2), आईटी एक्ट की धारा 66, 66D तथा आरपीजीओ एक्ट की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा कायम किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से एक संगठित गिरोह बनाकर विभिन्न खाता धारकों से पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड प्राप्त कर रखते थे तथा Paybest Online ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ-सट्टा राशि इन खातों में मंगवाकर तुरंत नगद निकालते और हवाला चैनल द्वारा रकम वापस भेज देते थे। खाता धारकों की भूमिका भी आपराधिक पाई गई है, जिसकी आगे जांच की जाएगी। मुख्य आरोपी सुधीर कालरा स्वयं भी ऑनलाइन जुआ-सट्टा चलाता था और सट्टेबाजी के लिए अवैध बैंक खाते उपलब्ध कराता था। सभी गिरफ्तार आरोपी वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा में हैं और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वे कब से इस नेटवर्क में सक्रिय थे तथा इनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े रहे। इस सफल अभियान में श्री भरत योगी (थानाधिकारी हिरणमगरी), श्री अजय सिंह राव (थानाधिकारी सविना), श्री अजयराज सिंह (उप निरीक्षक सविना), श्री विकम सिंह (सउनि, प्रभारी जिला स्पेशल टीम), श्री वसनाराम (स.उ.नि. हिरणमगरी), श्री विक्रम सिंह कानि. 1959, श्री राजेंद्र प्रसाद कानि. 1038, श्री आनंद सिंह कानि. 1729, श्री गजेन्द्र कानि. 543, श्री प्रितम सिंह कानि. 2479, श्री मुकेश कानि. 3085, श्री किशोर कानि. 3102, श्री रमेशचंद्र चालक कानि. 1721, श्री रामानन्द कानि. 2738 (साइबर थाना), श्री करण सिंह कानि. 2793 (साइबर थाना), श्री कमलेश कानि. 222 (जिला स्पेशल टीम), श्री मुकेश कानि. 1525 (जिला स्पेशल टीम), श्री जितेंद्र दीक्षित (जिला स्पेशल टीम) और श्री सुमेर सिंह (जिला स्पेशल टीम) शामिल रहे, जिनके समन्वित प्रयास से एक बड़े साइबर गिरोह का पर्दाफाश संभव हो सका।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.