24 News Update उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 3 मई से 10 मई तक “संविधान बचाओ अभियान” के तहत उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रस्तावित “संविधान बचाओ रैली” की आज तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक के खत्म होते ही रैली के निरस्त होने का फरमान आलाकमान से आ गया। इसमें बताया गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के आदेशानुसार सभी कार्यक्रम आगामी आदेश तक होल्ड पर रखे गए है। आगामी कार्यक्रम (“संविधान बचाओ रैली“) की तिथि एआईसीसी के निर्देश पर नई तिथि से तय होंगे जिसकी सूचना पीसीसी द्वारा दिए जाने पर ही जिला कांग्रेस द्वारा दी जाएगी। ऐसे में सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। अनुमान लगाया जा रहा है कि निरस्तीकरण का कारण ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश की परिस्थितियां हैं। इससे पहले दोपहर में बैठक सवीना सब सिटी सेंटर स्थित हॉल में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दिनेश खोड़निया ने की। बैठक को संबोधित करते हुए श्री खोड़निया ने कहा, “संविधान की शक्ति ने ही हमें आगे बढ़ने का अवसर दिया है। हमें समानता का अधिकार और स्वाभिमान से जीने की ताकत दी है। हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि अहमदाबाद अधिवेशन में लिए गए प्रस्ताव के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता से मिलेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे और बताएंगे कि कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए जनता के लिए क्या किया है। रैली का आयोजन 10 मई को सुबह 11 बजे होना था। जो शहीद स्मारक (टाउन हॉल) से शुरू होकर सूरजपोल और बापू बाजार होते हुए देहलीगेट स्थित शहीद शांति-आनंदी मूर्ति स्थल तक जानी थी। बैठक में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि “आज जब संवैधानिक संस्थाएं खतरे में हैं और केंद्र सरकार उनका दुरुपयोग कर रही है, तो हमारा कर्तव्य है कि हम संविधान की रक्षा के लिए मजबूती से खड़े रहें।” उन्होंने सभी ब्लॉक और मंडल अध्यक्षों से अपील की कि वे अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल करें। बैठक की शुरुआत में हाल ही में दिवंगत हुईं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में उपस्थित प्रमुख नेता व पदाधिकारी
इस बैठक में प्रभारी दिनेश खोड़निया, जिला अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, हीरा लाल दरांगी, लाल सिंह झाला, पुष्कर लाल डांगी, प्रीति शक्तावत, सज्जन कटारा, भीम सिंह चुंडावत, परमानंद मेहता, दरियाव सिंह चुंडावत, रेशमा मीणा सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, विधानसभा प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता शामिल हुए।
जोश पड़ गया ठंडा : दिन में लिया “संविधान बचाओ रैली” का संकल्प, कुछ घंटे बाद ही आ गया आलाकमान का फरमान- सभी कार्यक्रम निरस्त

Advertisements
