Site icon 24 News Update

सरगम हॉस्पिटल में गर्व और उत्साह के साथ मनाया गया पहला स्वतंत्रता दिवस

Advertisements

24 News Update उदयपुर। सरगम हॉस्पिटल के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया, जब यहाँ पहली बार स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावनाओं के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी निदेशकों की सामूहिक आवाज़ में गाए गए ओजस्वी देशभक्ति गीत “कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियो, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो” से हुई। गीत की हर पंक्ति ने उपस्थित जनसमूह के हृदय में देश के प्रति अटूट प्रेम और समर्पण की भावना जगा दी।
इसके बाद सरगम हॉस्पिटल के सभी निदेशक — डॉ. सी. पी. पुरोहित, डॉ. कमलेश भट्ट, डॉ. हर्ष जैन, डॉ. हरीश सनाढ़्य, डॉ. मुकेश देवपुरा और डॉ. भानु देवपुरा — ने एक साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया हवा में लहराते तिरंगे के साथ ‘भारत माता की जय’ के नारों से परिसर गूंज उठा।
ध्वजारोहण के पश्चात निदेशकों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व और हमारे कर्तव्यों पर प्रेरणादायक विचार रखे, जिससे सभी उपस्थित सरगम हॉस्पिटल के स्टाफ में देशसेवा की भावना और भी प्रबल हुई।
कार्यक्रम में सरगम हॉस्पिटल के स्टाफ ने भी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति गीतों से समां बाँध दिया। पूरा आयोजन एकता, देशभक्ति और उत्साह का अद्वितीय संगम बन गयासरगम हॉस्पिटल में गर्व और उत्साह के साथ मनाया गया पहला स्वतंत्रता दिवस*
उदयपुर। सरगम हॉस्पिटल के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया, जब यहाँ पहली बार स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावनाओं के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी निदेशकों की सामूहिक आवाज़ में गाए गए ओजस्वी देशभक्ति गीत “कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियो, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो” से हुई। गीत की हर पंक्ति ने उपस्थित जनसमूह के हृदय में देश के प्रति अटूट प्रेम और समर्पण की भावना जगा दी।
इसके बाद सरगम हॉस्पिटल के सभी निदेशक — डॉ. सी. पी. पुरोहित, डॉ. कमलेश भट्ट, डॉ. हर्ष जैन, डॉ. हरीश सनाढ़्य, डॉ. मुकेश देवपुरा और डॉ. भानु देवपुरा — ने एक साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया हवा में लहराते तिरंगे के साथ ‘भारत माता की जय’ के नारों से परिसर गूंज उठा।
ध्वजारोहण के पश्चात निदेशकों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व और हमारे कर्तव्यों पर प्रेरणादायक विचार रखे, जिससे सभी उपस्थित सरगम हॉस्पिटल के स्टाफ में देशसेवा की भावना और भी प्रबल हुई।
कार्यक्रम में सरगम हॉस्पिटल के स्टाफ ने भी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति गीतों से समां बाँध दिया। पूरा आयोजन एकता, देशभक्ति और उत्साह का अद्वितीय संगम बन गया

Exit mobile version