Site icon 24 News Update

80 हजार शिक्षकों, शिक्षा कर्मियों व पैरा टीचर्स का वेतन अटका

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। शिक्षा विभाग मे प्रदेश के लगभग 80 हजार पीडी मद के कार्यरत शिक्षकों सहित शिक्षा कर्मियों व पैरा टीचर्स का वेतन बजट के अभाव में फरवरी माह का वेतन अटक गया है इसमें कई कार्मिको को तो जनवरी माह के वेतन का इंतजार है ၊ इस सम्बंध में राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पीडी मद में कार्यरत सभी कार्मिकों का वर्ष भर का वेतन बजट एक साथ शीघ्र जारी कराने की मांग की है, चौहान ने बताया कि पीडी मद के कार्मिकों का पूरे वर्ष का एक मुश्त वेतन बजट जारी न कर 3-4 किश्तो मे जारी किया जाता है, वह भी कई माह के लम्बे अंतराल मे जारी होता है, जिससे इन शिक्षकों को वेतन नियमित रुप से नही मिल पाता है और इनको आर्थिक समस्याओ का सामना करना पड़ता है, अभी भी इन शिक्षकों को फरवरी माह के वेतन का इंतजार है, कई शिक्षकों को तो अभी तक माह जनवरी से ही वेतन नही मिल पाया है जिससे उनकी आयकर कटौती सहित अन्य कटौतिया समय पर नही हो पाई है ၊
पी.डी मद के इन शिक्षकों के वेतन का बजट पूरे वर्ष भर का एक साथ जारी कराने एवं आईएफएमएस 03 पर अन्य शिक्षकों के वेतन व्यवस्था की भांति ऑटो वेतन व्यवस्था लागु कर इन शिक्षकों को आर्थिक राहत दिलाने की भी मांग की है ၊

Exit mobile version