24 न्यूज अपडेट उदयपुर। शिक्षा विभाग में उदयपुर जिला प्रभारी मुख्य लेखा अधिकारी श्रीमती भावना संतानी शिक्षा विभाग शासन सचिवालय जयपुर के उदयपुर दौरे के दौरान डाईट परिसर में शिक्षको की पांच सुत्रीय समस्यायों के समाधान हेतु राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शेर सिंह चौहान के नेतृत्व में शिक्षको ने वार्ता कर ज्ञापन सौंपा၊ चौहान ने बताया कि महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालयों मे पिछले एक वर्ष से कार्यरत संविदाकर्मी शिक्षकों को शीतकालीन व ग्रीष्मावकाश अवधि का मानदेय मौखिक आदेश से अधिकतर शिक्षको को भुगतान कर दिया परन्तु कुछ पीईईओ द्वारा लिखित आदेश के इन्तजार में कुछ शिक्षको को मानदेय का भुगतान नही कर रहे है , जबकि इन संविदा कर्मी शिक्षको की जुलाई व अगस्त मे एक साल की सेवा अवधि समाप्त हो रही है जबकि इनके न्युक्ति पत्र मे स्पस्ट लिखा है कि एक वर्ष की सेवा अवधि संतोषप्रद होने पर इनकी सेवा अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ा दी जायेगी। तथा मानदेय पांच प्रतिशत बढ़ाया जायेगा साथ ही पीडी मद में कार्यरत शिक्षको का वेतन बजट समय पर जारी करने तथा कई शिक्षको का बकाया वेतन तथा बोनस दिलाने ,2013 शिक्षक भर्ती में चयनित शिक्षको को नौ वर्षीय एसीपी के साथ में माध्यमिक जिला शिक्षाधिकारी द्वारा नोशनल परिलाभ के आदेश जारी कर दिए है परन्तु प्रारम्भिक जिला शिक्षाधिकारी द्वारा ऐसे आदेश करने के बाद उस आदेश को प्रत्यारहित कर दिए है जो एक ही विभाग में अलग अलग नियम समझ से बाहर है , साथ ही जिले में सैकडो शिक्षक विद्यालय में अधिशेष होने के कारण शाला दर्पण पर ऑनलाईन नही है उनके ऑफलाईन होने के कारण वो हॉल ही में महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम में प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन नही कर पा रहे है और ना ही वो ऑनलाईन एस सीपी तथा स्थायीकरण हेतु आवेदन कर पा रहे है , इनको डीपीसी से भी वंचित होना पड़ सकता है၊ वार्ता के बाद जिला प्रभारी ने इनके जल्दी समाधान का आश्वासन दिया ၊ प्रतिनिधिमंडल में नवीन व्यास, भेरुलाल कलाल,कमलेश शर्मा,हितेंद्र दवे , चेतराम मीणा , तरुण आमेटा सहित दर्जन भर संविदा शिक्षिकाएं भी शामिल थी ၊
महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विघालय में लगे संविदा पर कई शिक्षको को नही मिला ग्रीष्मावकाश का मानदेय,शिक्षा विभाग में उदयपुर जिला प्रभारी को शिक्षक समस्याओ के समाधान हेतु सौपा संगठन ने ज्ञापन

Advertisements
