24 News Update उदयपुर। उदयपुर में संगठित अपराध पर रोक लगाने के लिए चल रहे विशेष अभियान के दौरान सूरजपोल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नरेश हरिजन गैंग से जुड़े कुख्यात बदमाश साहिल को गिरफ्तार कर लिया। यह वही साहिल है जिस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था और जो थाने का हिस्ट्रीशीटर माना जाता है।
पुलिस टीम ने उसे नाडाखाड़ा हरिजन बस्ती इलाके में दबिश देकर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक धारदार छुरी मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत नया मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल भेज दिया।
अपराध रिकॉर्ड
साहिल का नाम हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट और आयुध अधिनियम जैसे गंभीर अपराधों के मामलों में सामने आ चुका है। कुल दस प्रकरण उसके खिलाफ दर्ज हैं और वह सूरजपोल थाने की हिस्ट्रीशीट में शामिल है।
पुलिस टीम
इस कार्रवाई का नेतृत्व सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने किया। टीम में ओमवीर सिंह, उम्मेदाराम, पवन, हितेंद्र सिंह, गणिराज सिंह और साइबर सेल के लोकेश रायकवाल शामिल रहे।
उच्च अधिकारियों — जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और नगर पूर्व वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह — के निर्देशन में यह कार्रवाई सफलतापूर्वक पूरी की गई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.