Site icon 24 News Update

संरक्षा सबसे ऊपर: उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में हाईलेवल समीक्षा, महाप्रबंधक अमिताभ ने दिया ‘जीरो एक्सीडेंट’ का स्पष्ट संदेश

Advertisements

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे में सुरक्षित रेल संचालन को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को रेलवे मुख्यालय पर संरक्षा एवं कार्य समीक्षा की एक अहम और रणनीतिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रेल संरक्षा कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि हर रेलकर्मी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

चारों मंडलों से सीधा संवाद, हर विभाग की परखी गई परफॉर्मेंस

मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में सभी विभागाध्यक्ष, चारों मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से) तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में

जैसे बिंदुओं पर गहन और तथ्यात्मक समीक्षा की गई।

वित्त वर्ष में अब तक प्रदर्शन उत्कृष्ट, लेकिन ढील नहीं

महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक उत्तर पश्चिम रेलवे का समग्र कार्य निष्पादन सराहनीय रहा है, लेकिन लक्ष्य हासिल करने के लिए आपसी समन्वय और अनुशासन के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने निर्माण कार्यों और यात्री सुविधा से जुड़े प्रोजेक्ट्स को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

सर्दियों में बढ़ेगी निगरानी, संरक्षा अभियान होंगे तेज

बैठक में विशेष रूप से सर्दियों के मौसम में रेल संचालन पर फोकस किया गया। श्री अमिताभ ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि

उन्होंने दो टूक कहा कि सतर्कता और सजगता ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे बड़ा हथियार है

सजगता ने टालीं बड़ी दुर्घटनाएं, रेलकर्मी बने मिसाल

बैठक के दौरान महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने रेल संरक्षा में असाधारण सतर्कता दिखाने वाले रेलकर्मियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया

जयपुर मंडल से—

अजमेर मंडल से—

जोधपुर मंडल से—

इन सभी रेलकर्मियों को उनके प्रशंसनीय, सतर्क और जिम्मेदार कार्य के लिए सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया गया।

लक्ष्य स्पष्ट: समय पर काम, सुरक्षित सफर

बैठक के अंत में महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप और समयसीमा में पूरे किए जाएं, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मुख्यालय स्तर पर स्वीकृति वाले कार्यों में पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Exit mobile version