Site icon 24 News Update

नए साल से बदलेगा रेल सफर का शेड्यूल, उत्तर पश्चिम रेलवे की नई टाइम टेबल का विमोचन

Advertisements

24 News Update जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के लिए नए साल के साथ बड़ा बदलाव लागू होने जा रहा है। 01 जनवरी 2026 से ट्रेनों के संचालन की नई समय सारणी (टाइम टेबल) प्रभावी होगी। मंगलवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने इस नई समय सारणी का औपचारिक विमोचन किया। रेलवे प्रशासन का कहना है कि नई समय सारणी को यात्रियों की सुविधा, ट्रेनों के बेहतर संचालन और समयबद्धता को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

चारों मंडलों के लिए अलग-अलग टाइम टेबल
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया कि नई समय सारणी जयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर—चारों मंडलों के लिए अलग-अलग जारी की जा रही है। इससे यात्रियों को अपने-अपने रूट की सटीक और स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। नई टाइम टेबल में रेलवे ने कई अहम बदलाव शामिल किए हैं, जिनका सीधा असर यात्रियों की यात्रा योजना पर पड़ेगा— नई ट्रेनों का संचालन कुछ ट्रेनों के रूट का विस्तार ट्रेनों के फेरों में वृद्धि ट्रेन नंबरों में परिवर्तन नए स्टेशनों पर ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान समय में संशोधन रेलवे के अनुसार इन बदलावों से भीड़ प्रबंधन, समय पालन और यात्री सुविधा में सुधार होगा।

यात्री सुरक्षा और व्यवस्था पर भी फोकस
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि समय सारणी में बदलाव केवल संचालन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य कानून-व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और प्लेटफॉर्म प्रबंधन को भी अधिक सुचारू बनाना है। ट्रेनों के समय में संतुलन से अनावश्यक भीड़ और अव्यवस्था को कम किया जा सकेगा। समय सारणी के विमोचन अवसर पर महाप्रबंधक श्री अमिताभ के साथ प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री मदन देवड़ा, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक सुश्री मैत्रेई चारण, उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) श्री रमेश वशिष्ठ, उप महाप्रबंधक (सामान्य) श्री शशांक भी उपस्थित रहे। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे 01 जनवरी 2026 से पहले अपनी यात्रा योजना बनाते समय नई समय सारणी अवश्य देखें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

Exit mobile version