उदयपुर. नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेला 2025 की रंगीन शाम मंगलवार को अपने चरम पर रही। मशहूर सिंगर जोड़ी सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने अपनी शानदार गायकी से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की चौथी शाम पूरी तरह युवाओं के नाम रही, जब इस जोड़ी ने एक से बढ़कर एक हिट गीतों की प्रस्तुति दी।
मंच पर आते ही सचेत-परंपरा का तालियों और हूटिंग के साथ जोरदार स्वागत हुआ। दोनों ने “बेख्याली में भी तेरा ही ख्याल आए” गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके बाद “शिव तांडव” और “राम सियाराम” जैसे भजनों ने पूरे मेले के माहौल को भक्ति से भर दिया।
गौरतलब है कि सचेत-परंपरा की यह जोड़ी 2015 में द वॉयस इंडिया के पहले सीजन की फाइनलिस्ट रह चुकी है। अपनी दमदार गायकी और जोश से उन्होंने कम समय में ही संगीत जगत में अलग पहचान बनाई है।
कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही मेला प्रांगण युवाओं से खचाखच भर गया था। दोनों कलाकारों के आते ही दर्शकों ने मोबाइल से शूटिंग करते हुए और हूटिंग कर उनका स्वागत किया।
संगीत के प्रति अपने जुनून को साझा करते हुए सचेत-परंपरा ने कहा कि किसी भी कलाकार के लिए गुरु का ज्ञान और निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने उभरते कलाकारों को संदेश दिया कि वे नशे से दूर रहें और मेहनत में कभी कमी न आने दें, क्योंकि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता।
आज मेला भजनों के रंग में डूबेगा — मेले के पांचवें दिन बुधवार को भक्ति रस से सराबोर शाम होगी, जिसमें लखबीर सिंह लक्खा और स्वाति मिश्रा अपने लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति देंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.