Site icon 24 News Update

“वोट चोरी” के विरोध में देहात जिला कांग्रेस का ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ मार्च

Advertisements

उदयपुर, 14 अगस्त। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा देश में बड़े पैमाने पर हो रही ‘वोट चोरी’ के खुलासे के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को सवीना स्थित सबसिटी सेंटर कार्यालय से ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ मार्च निकाला।

मार्च में शामिल नेताओं ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए कहा कि वोट चोरी के दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने पूरे देश में साफ-सुथरी और पारदर्शी वोटर लिस्ट तैयार करने की मांग भी उठाई।

देहात जिला कांग्रेस के इस विरोध मार्च में पूर्व मंत्री डॉ. मांगी लाल गरासिया, वल्लभनगर की पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, जिला कांग्रेस संगठन महासचिव गजेंद्र कोठारी, डॉ. महेश त्रिपाठी, कामिनी गुर्जर, भूपेंद्र चौहान, गोपाल सरपटा, भानु प्रताप गुर्जर, चंद्रवीर गुर्जर, लोकेश मीणा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version