24 News Update उदयपुर। रूंदेड़ा जैन मित्र मंडल का वार्षिक स्नेह मिलन समारोह 9 अगस्त 2025 को राणाबक होटल रिसॉर्ट में अत्यंत उत्साह और आत्मीय वातावरण में संपन्न हुआ। यह आयोजन समाज में पारस्परिक भाईचारे, प्रेम और सौहार्द को प्रोत्साहित करने का एक उत्कृष्ट प्रयास साबित हुआ, जिसमें सभी आयु वर्ग के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस भव्य समारोह की अध्यक्षता श्री रतन खुर्दिया ने की। उन्होंने कहा कि यह स्नेह मिलन उदयपुर में निवासरत रूंदेड़ा समाज के परिवारों के बीच एकता को सुदृढ़ करने और आपसी संवाद को मजबूत बनाने का माध्यम है।
कार्यक्रम के दौरान कई मनोरंजक और खेलकूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। विशेष आकर्षण रहे “हाउसिंग गेम” और “चॉकलेट गेम”, जिनकी रोचक और सुव्यवस्थित प्रस्तुति श्रीमती श्वेता जी ने की। बच्चों के लिए एक अलग प्रतियोगिता सत्र भी रखा गया, जिसका उद्देश्य उनमें नैतिक मूल्यों की समझ और सामाजिक जागरूकता को बढ़ाना था। समारोह के समापन पर पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडल के सचिव श्री विजय बोहरा ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन टीम का हार्दिक आभार प्रकट किया।
आयोजन को सफल बनाने में कार्यकारिणी सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इनमें उपाध्यक्ष श्री पारस जी खुर्दिया, तेज सिंह बोहरा, श्री अभय जी बोहरा, तथा सदस्यगण श्री हेमंत जी बोहरा, श्री महेन्द्र सियाल, श्री शांतिलाल जी खुर्दिया, श्रीमती कीर्ति बोहरा, श्रीमती स्नेह लता बोहरा, श्रीमती सरोज खुर्दिया सहित अन्य सभी सदस्यों ने पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ आयोजन की व्यवस्थाएँ संभालीं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.