24 News Update भीलवाड़ा। रामस्नेही हॉस्पिटल में कार्यरत 30 वर्षीय नर्सिंगकर्मी भारती कंवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद गुरुवार सुबह भीलवाड़ा में आक्रोश भड़क उठा। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर मौत की जानकारी छिपाने का गंभीर आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और सड़क पर ही अंतिम संस्कार की चेतावनी दी। परिजनों का कहना है कि भारती की मौत बुधवार रात ड्यूटी के दौरान ही हो गई थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस बात की सूचना गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे दी। जब परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे, तब भारती का शव पहले ही एक एम्बुलेंस में रख दिया गया था, जिसे सरकारी अस्पताल की मोर्चरी ले जाने की तैयारी चल रही थी।
घटना की जानकारी मिलते ही भीमगंज और सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है। उधर, परिजनों ने अस्पताल के बाहर ही धरना शुरू कर दिया है और न्याय की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। गुस्साए लोगों ने अस्पताल गेट पर प्राइवेट एम्बुलेंस खड़ी कर दी और लकड़ियां मंगवाकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली। भारती की भाभी रत्ना चौहान ने रोते हुए कहा, “वो बिलकुल ठीक-ठाक घर से गई थी। अस्पताल में क्या हुआ, क्यों हुआ, कुछ नहीं बताया गया। हमसे यह तक नहीं कहा गया कि उसकी तबीयत बिगड़ रही है। जब ऑन ड्यूटी कर्मचारी की मौत हो जाती है और परिजनों को रातभर सूचना नहीं दी जाती, तो ये घोर लापरवाही है। हम सिर्फ न्याय चाहते हैं।”
परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन जवाबदेही से बच रहा है और मौत के कारणों को लेकर कोई स्पष्टता नहीं दे रहा। वे इस मामले में निष्पक्ष जांच और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है और अस्पताल प्रबंधन से बातचीत जारी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए MGH (महात्मा गांधी हॉस्पिटल) ले जाया गया है, रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.