Site icon 24 News Update

आयुर्वेद महाविद्यालय में मनोविज्ञाननियम विषय पर दो  दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ शुभारंभ

Advertisements


उदयपुर।  मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर में मंगलवार को दो दिवसीय मनोविज्ञाननियम विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ  भगवान धन्वंतरि के समक्ष अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।  इस सेमिनार में मन को  प्रसन्न एवं स्वस्थ रखने , मानसिक रोगों के कारण , बचाव , उपचार आदि विषय पर विस्तृत चर्चा और देशभर में  मनोविज्ञान के ऊपर हुए  शोध के बारे में बताया जाएगा ।   आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . महेश दीक्षित ने सेमिनार में पधारे सभी  अतिथियों , आयुर्वेद विशेषज्ञ एवं रिसर्च  अध्येताओ एवं सेमिनार में उपस्थित सभी लोगों का अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए सेमिनार के बारे में विस्तार से बताया।
मीडिया प्रमुख प्रोफेसर विष्णु कुमार मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने अपने उद्बोधन में मानसिक स्वास्थ्य के लिए अपनी संस्कृति से जुड़ाव, अच्छे खानपान एवं योग के उपयोग के बारे में बताया।
उदयपुर शहर विधायक श्रीमान ताराचंद जैन ने मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए मनोबल को ऊंचा रखने पर बल दिया। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर डीम्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव शर्मा ने  बताया कि आज हर कोई तनाव ग्रस्त है साथ ही  जीवन में आगे बढ़ाने के लिए तनाव आवश्यक भी है किंतु वह तनाव नकारात्मक ना होकर सकारात्मक होना चाहिए।
डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि  वर्तमान समय में शारीरिक रोगों की अपेक्षा मानसिक रोगों की अधिकता हो रही है हम आयुर्वेद और योग के द्वारा इन मानसिक रोगों को रोक सकते हैं।
आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार के निदेशक डॉक्टर आनंद कुमार शर्मा  ने बताया कि आयुर्वेद विभाग शारीरिक रोगों के साथ मानसिक रोगों के उपचार पर अधिक जोर दे रहा है। उद्घाटन सत्र के पश्चात देश भर से पधारे सभी विशेषज्ञों द्वारा कुल चार सभागारों – सुश्रुत सभागार , वाग्भट्ट सभागार  ,माधव सभागार एवं डल्हण सभागारों में वैज्ञानिक सत्रों का आयोजन किया गया ।
दो दिवसीय इस सेमिनार में कुल 24 वैज्ञानिक सत्रों के द्वारा लगभग 350 शोध पत्र पढे जाएंगे। सेमिनार में  राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के रजिस्ट्रार प्रो . गोविन्द सहाय शुक्ला,बोर्ड ऑफ इंडियन मेडिसिन जयपुर के रजिस्ट्रार डॉक्टर कमलकांत शर्मा, राजस्थान आयुर्वेद मंत्री महोदय के सहायक डॉक्टर राजेश भारद्वाज एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के पूर्व निदेशक डॉक्टर महेश शर्मा एवं पूर्व प्रोफेसर श्यामसुंदर शर्मा , आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर के पूर्व प्राचार्य डॉ के .पी . व्यास , डॉ राज्यबर्धन सिंह राय , डॉ पूरण लाल शर्मा एवं राजस्थान में स्थित अन्य आयुर्वेद कॉलेजों से पधारे प्राचार्य महोदय , प्रोफेसर एवं आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर के सभी शिक्षक महानुभव एवं महाविद्यालय में अध्यनरत समस्त  छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।  अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापन सेमिनार सचिव डॉ. रवि शर्मा एवं कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर किशोरी लाल शर्मा द्वारा किया गया।

Exit mobile version