24 News Update. उदयपुर 10 जनवरी । उदयपुर में आयोजित प्रथम राजस्थान ट्रैवल एंड टूरिज़्म फ़ेयर (RTTF) के दूसरे दिन चित्रकूट नगर स्थित थर्ड स्पेस में आयोजन स्थल पर उत्साह और रौनक चरम पर रही। 9 से 11 जनवरी तक चल रहे इस तीन दिवसीय आयोजन में होटल, पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी उद्योग से जुड़े देशभर के व्यवसायियों, ट्रैवल एक्सपर्ट्स और टूर ऑपरेटर्स ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
आयोजक कमल शाह ने बताया की राजस्थान ट्रैवल एंड टूरिज़्म फ़ेयर के दूसरे दिन विशेष रूप से बी-टू-बी मीटिंग्स, बिज़नेस नेटवर्किंग और पर्यटन साझेदारियों पर फोकस किया गया। विभिन्न राज्यों से आए होटल व्यवसायियों, ट्रैवल एजेंसियों और टूर ऑपरेटर्स के बीच पर्यटन पैकेज, होटल टाई-अप, ट्रैवल सर्विसेज और प्रमोशनल सहयोग को लेकर सकारात्मक संवाद हुआ।
आयोजकों और पर्यटन संगठनों की सक्रिय भूमिका
राजस्थान ट्रैवल एंड टूरिज़्म फ़ेयर उदयपुर के पर्यटन उद्योग के लिए एक सशक्त मंच बनकर उभरा है। इस अवसर पर सभी पर्यटन और होटल संस्थाओं से जुड़े लोगो ने कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।
स्टॉल्स पर रहा खास आकर्षण
दूसरे दिन एक्सपो में लगे विभिन्न स्टॉल्स पर होटल, रिसॉर्ट्स, होम-स्टे, हेरिटेज प्रॉपर्टीज, ट्रैवल पैकेज और पर्यटन सेवाओं से जुड़े नवाचारों को प्रस्तुत किया गया। आगंतुकों ने जानकारी लेने के साथ-साथ व्यापारिक सहयोग को लेकर भी रुचि दिखाई।
स्थानीय पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा राजस्थान ट्रैवल एंड टूरिज़्म फ़ेयर जैसे आयोजनों से उदयपुर सहित मेवाड़ अंचल में पर्यटन गतिविधियों को गति, स्थानीय युवाओं को रोजगार और पर्यटन आधारित व्यवसायों को नई पहचान मिलती है।“राजस्थान ट्रैवल एंड टूरिज़्म फ़ेयर (RTTF) एक्सपो उदयपुर का उद्देश्य पर्यटन व्यवसायियों को एक मजबूत मंच प्रदान करना है। दूसरे दिन जिस तरह का उत्साह और सहभागिता देखने को मिली है, उससे आयोजन की सफलता स्पष्ट है।”
आज होगा समापन
राजस्थान ट्रैवल एंड टूरिज़्म फ़ेयर (RTTF) एक्सपो उदयपुर का यह आयोजन अपने तीसरे और अंतिम दिन रविवार को और भी महत्वपूर्ण बैठकों और गतिविधियों के साथ संपन्न होगा।
पर्यटन विभाग की उदासीनता और अपूर्ण सहयोग के बिना झीलों की नगरी उदयपुर में पर्यटन से जुड़ा इतना भव्य आयोजन आयोजित हो रहा है लेकिन राज्य सरकार और पर्यटन विभाग से सहयोग नहीं मिलने से होटल और पर्यटन व्यवसायियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है
इनकी रही सहभागिता
होटल संस्थान दक्षिणी राजस्थान के अध्यक्ष श्री सुभाष सिंह राणावत, चेंबर ऑफ कॉमर्स उदयपुर के अध्यक्ष श्री मनीष गलुंडिया, होटल एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष श्री सुदर्शन सिंह, होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान उदयपुर डिवीजन के अध्यक्ष श्री राकेश चौधरी, ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष श्री नरपत सिंह, यूनाइटेड होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री यू. बी. श्रीवास्तव सहित सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति रही
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.