24 News Update जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने शुक्रवार को ग्रेड फोर्थ (चपरासी) भर्ती परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया। 53,749 पदों के लिए 19 से 21 सितंबर 2025 के बीच आयोजित इस परीक्षा में प्रदेशभर से 21 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिससे यह भर्ती हाल के वर्षों की सबसे बड़ी परीक्षाओं में शामिल हो गई।
बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि अभ्यर्थियों की संख्या बेहद अधिक होने के कारण परिणाम तैयार करने और अपलोड करने में अपेक्षाकृत अधिक समय लगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि रिजल्ट पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित प्रक्रिया के तहत तैयार किया गया है। तकनीकी कारणों से वेबसाइट पर परिणाम दिखने में कुछ समय लग सकता है, लेकिन उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर नाम या रोल नंबर के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं।
अब शुरू होगा दस्तावेज़ सत्यापन चरण
रिटन परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण में दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। बोर्ड के अनुसार, सभी प्रमाण-पत्रों की जांच के बाद योग्य उम्मीदवारों की मेरिट के आधार पर अंतिम सूची तैयार कर संबंधित विभागों को भेजी जाएगी।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
सबसे पहले RSSB की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
होमपेज पर Candidates Corner पर क्लिक करें
Results सेक्शन खोलें
Grade Fourth Recruitment Result 2025 लिंक पर क्लिक करें
मेरिट लिस्ट PDF में अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर खोजें
भविष्य के लिए PDF डाउनलोड कर प्रिंट सुरक्षित रखें
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.