जनसुनवाई में सुनीं जनसमस्याएं, खारी फीडर सफाई के दिए निर्देश
24 News Update राजसमंद। राजसमंद सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर कुंभलगढ़ क्षेत्र से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारी श्री रजनीश जोशी (केलवाड़ा प्रमुख), श्री गोपाल जी जोशी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सांसद से भेंट कर कुंभलगढ़ किले पर मोहर्रम आयोजन से जुड़ी स्थिति के सफल समाधान हेतु आभार प्रकट किया। गत सप्ताह उक्त मुद्दे को लेकर आरएसएस कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल सांसद महोदया से मिला था। तत्पश्चात सांसद महिमा कुमारी ने केंद्रीय संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से बातचीत कर आवश्यक हस्तक्षेप का अनुरोध किया था। साथ ही, उन्होंने जिला कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों से सतत संपर्क रखते हुए स्थिति पर निगरानी बनाए रखी, जिसके परिणामस्वरूप क्षेत्र में शांति और सौहार्द कायम रहा। इस अवसर पर सांसद ने कहा, “मेवाड़ का इतिहास 36 कौमों को साथ लेकर चलने का रहा है। हम संवाद और सहमति की परंपरा को आज भी आगे बढ़ा रहे हैं। समस्याओं का समाधान बातचीत से संभव है, न कि आंदोलन और प्रदर्शन से। वर्तमान में राज्य और केंद्र — दोनों ही जगह जनता की सरकार है और संवाद से हर मसले का समाधान निकाला जा सकता है।”
जनसुनवाई में उठे विभिन्न मुद्दे
जनसुनवाई के दौरान आमजन ने अतिक्रमण, महिला सशक्तिकरण, जलप्रदाय, सड़क और स्थानीय विकास से जुड़े विषयों पर अपनी समस्याएं रखीं। सांसद महोदया ने सभी प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
खारी फीडर की सफाई के निर्देश
जनसुनवाई के दौरान नर्बदा शंकर पालीवाल ने राजसमंद झील को भरने वाली खारी फीडर की सफाई का मुद्दा भी उठाया। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सांसद महोदया ने जिला कलेक्टर से फोन पर वार्ता कर खारी फीडर की त्वरित सफाई के निर्देश जारी करवाए। आरएसएस पदाधिकारियों ने सांसद के हस्तक्षेप और सौहार्द बनाए रखने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कुंभलगढ़ जैसे ऐतिहासिक स्थल पर परंपराओं और सामाजिक समरसता के अनुरूप निर्णय लेने की आवश्यकता थी, जिसमें सांसद महोदया ने समय रहते प्रभावी भूमिका निभाई।

