24 news Update उदयपुर। आरएसएमएम पेंशनर्स वेलफेयर सोसायटी का स्नेह मिलन व 75 वर्षीय वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह भूपेश माथुर सेवानिवृत्त निदेशक कोष व लेखा राजस्थान सरकार के आतिथ्य में मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेश जोशी ने की।
उपाध्यक्ष के सी शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 16 सदस्यों को 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर पगड़ी, उपरणा, माला, स्मृति चिन्ह व शोल ओढ़ाकर स्वागत व अभिनंदन किया । स्नेह मिलन ने कई वरिष्ठ जनो ने शानदार गीत, पैरोडी, चुटकुले सुना कर अपने बचपन की यादें ताजा की। सैंकड़ों सदस्यों ने स्नेह मिलन में भाग ले कर पुरानी यादें ताजा की।जिने का नया उत्साह नजर आया।
भूपेश माथुर ने सभी वरिष्ठ जनों को बधाई देते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर जिस जिन्दादिली से एक साथ रहकर स्वस्थ रहते हुए इस तरह के आयोजन करते हो, यह समाज की युवा पीढ़ी के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इस अवसर पर उन्होंने सभी सेवानिवृत्त लोगों को अपना ध्यान धर्म, योग में लगाते हुए धार्मिक यात्राएं करनी चाहिए।
महासचिव हेमंत त्रिवेदी ने समिति की विभिन्न गति विधियों पर प्रकाश डालते हुए सोसायटी द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया । कोषाध्यक्ष सी एल पूर्बिया ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष के सी शर्मा द्वारा ई.पी. एस.95 व ओल्ड पेंशन के संबंध में जानकारी दी।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश माली ने सभा को संबोधित करते हुए सभी सदस्यों को इस प्रकार के आयोजन में अधिक से अधिक भागीदारी करनी चाहिए, जिससे आप एक दूसरों से मिलते भी रहोगे और आपकी एक जुड़ता भी नजर आएगी।
वरिष्ठ सदस्य एस आर तिवारी, सीता तिवारी, सुधीर श्रीमाली रचना शानदार प्रस्तुति दी
संचालन एस आर तिवारी ने किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवनारायण धाय- भाई ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.