24 News Update उदयपुर। रॉकवुड्स स्कूल एवं इंटैक के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य इंटैक मेवाड़ हेरिटेज फेयर का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने राजस्थान की समृद्ध विरासत और लोक संस्कृति को आकर्षक एवं जीवंत प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि इंटैक के चेयरमैन श्री अशोक सिंह ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथियों का स्वागत मेवाड़ी पग, दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
स्कूल निदेशक डॉ. दीपक शर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए मेवाड़ की धरोहर संरक्षण के महत्व पर अपने विचार साझा किए। इंटैक उदयपुर चैप्टर के संयोजक श्री गौरव सिंघवी ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि, संस्थान की संरक्षिका श्रीमती अल्का शर्मा तथा निर्णायक मंडल ने विद्यालय की न्यूज़लेटर ‘निधिदर्पण’ का विमोचन किया। अतिथियों और निर्णायकों ने हेरिटेज गार्डन में प्रदर्शित सभी इंस्टॉलेशनों का अवलोकन किया।
मेले के प्रमुख आकर्षण सांस्कृतिक, प्राकृतिक एवं निर्मित धरोहर पर आधारित प्रस्तुतियाँ रहीं। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने जल संजही, कालबेलिया, भील समाज का गवरी नृत्य, फड़ एवं पिचवाई कथा-वाचन, तेहर ताल, कठपुतली शो, कच्छी घोड़ी, घूमर, जल धरोहर तथा वीर घोड़े चेतक पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित सभी दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कृत करने एवं सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.